21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परैया में मेले में झूला टूटा, एक की गयी जान

परैया (गया) : परैया के जमालपुर खेल मैदान में चल रहे मेले में लगे झूले के टूटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान परैया बाजार के भज्जू प्रसाद के 24 वर्षीय बेटे बबलू कुमार के रूप […]

परैया (गया) : परैया के जमालपुर खेल मैदान में चल रहे मेले में लगे झूले के टूटने से एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, एक 10 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान परैया बाजार के भज्जू प्रसाद के 24 वर्षीय बेटे बबलू कुमार के रूप में की गयी है. थाने से सटे खेल मैदान में शुक्रवार की रात अचानक टावर झूले की ट्रॉली खुलने से बबलू कुमार व उनका 10 वर्षीय भांजा गिर गये.

वहां मौजूद युवकों की मदद से दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में आपातकाल सेवा देख रहे चिकित्सक नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गया रेफर कर दिया. मगध मेडिकल लाते वक्त रास्ते में गंभीर रूप से घायल युवक बबलू की मौत हो गयी. वहीं, घायल बच्चे को बेहोशी की हालत में मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया.
पता चला है कि अस्पताल में एंबुलेंस तीन दिनों से खराब होने के कारण निजी वाहन से दोनों को गया ले जाया गया. इधर स्थानीय अस्पताल की लचर व्यवस्था पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि परैया अस्पताल दिखावे का अस्पताल है.
वहीं, घटना के बाद मेला चला रहे सभी लोग मौके से फरार हो गये. मेले के लाइसेंस को लेकर भी संदेह की स्थिति है. पुलिस लाइसेंस को लेकर पड़ताल कर रही है. परैया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार ने बताया कि झूले को जब्त कर लिया गया है. मेला संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें