21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली विभाग के खिलाफ परिवाद दायर

गया : जिले में खराब बिजली व्यवस्था का मामला अब जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में पहुंच गया है. सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा ने इस मामले को लेकर परिवाद दायर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जब से गया में इंडिया पावर काॅरपोरेशन की पावर सर्विस खत्म हुई और सरकारी व्यवस्था में काम शुरू […]

गया : जिले में खराब बिजली व्यवस्था का मामला अब जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र में पहुंच गया है. सामाजिक कार्यकर्ता महेश शर्मा ने इस मामले को लेकर परिवाद दायर किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि जब से गया में इंडिया पावर काॅरपोरेशन की पावर सर्विस खत्म हुई और सरकारी व्यवस्था में काम शुरू हुआ, तब से बिजली की व्यवस्था बदतर होती जा रही है. बिजली के बिल में कोई कटौती नहीं है, लेकिन सप्लाई में कटौती ही कटौती है. शहर में फिर से जेनरेटर चलने लगे हैं.

इसका परिणाम है कि प्रदूषण भी बढ़ने लगा है. तारों की स्थिति जर्जर है. पावर सप्लाई नहीं रहने से पानी की समस्या हो गयी है. श्री शर्मा ने कहा कि कुछ ऐसा ही हाल ग्रामीण क्षेत्रों का है. गांवों में भी बिजली की व्यवस्था काफी खराब. यहां भी इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थिति बहुत लचर है.
बिजली विभाग से हैं कई सवाल
श्री शर्मा ने लोक शिकायत केंद्र के माध्यम से बिजली विभाग के कामकाज पर कई सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग के पास कितना वर्क फोर्स है, यह स्पष्ट किया जाना चाहिए. शहर व ग्रामीण क्षेत्र मिला कर कितने ट्रांसफाॅर्मर खराब हुए हैं व कितने तार जर्जर हैं, शहर को कितनी बिजली चाहिए व कितना सप्लाई हो रहा है इसकी भी जानकारी बिजली विभाग पब्लिक को दे. उन्होंने कहा कि परिवाद में इन सभी सवालों के जवाब बिजली विभाग के अधिकारियों से मांगे जायें और कहीं से भी फाॅल्ट होने की स्थिति में कार्रवाई भी सुनिश्चित की जानी चाहिए.
पीआरडी ने जारी किया काॅल सेंटर नंबर
इधर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम अभिषेक सिंह के निर्देश पर सूचना जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) ने बिजली विभाग के फ्यूज काॅल सेंटर के नंबर जारी किये हैं. इसमें गया शहरी क्षेत्र में गांधी मैदान पावर हाउस के लिए 9262595905,गोलपत्थर क्षेत्र के लिए 9262595906,चांदचौरा क्षेत्र के लिए 9262595907,बोधगया क्षेत्र के लिए 9262595908, मानपुर क्षेत्र के मानपुर, वजीरगंज, अतरी, नीमचक बथानी, खिजरसराय के लिए 9262391854, बेलागंज, चंदौती, टिकारी, गुरारू, परैया व कोंच के लिए 7033095808, शेरघाटी क्षेत्र के मोहनपुर, डोभी, बाराचट्टी, गुरुआ, शेरघाटी, आमस, बांकेबाजार, इमामगंज व डुमरिया के लिए 7033095810 पर काॅल किया जा सकता है.
कांग्रेस नेता ने की व्यवस्था में सुधार की मांग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने पूरे गया जिले में व्याप्त घोर बिजली संकट अविलंब दूर करने की मांग साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों से की है. नेताओं ने कहा कि इस भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से आमजन बेहाल हैं. गया में हर एक-दो घंटे पर बिजली आधे घंटे गुल हो जाने से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं .
उन्होंने कहा कि सूबे की राजधानी पटना के बाद राज्य का सबसे महत्वपूर्ण शहर गया सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली जगह है. यहां की बिजली की व्यवस्था इतनी खराब कैसे है. उन्होंने इस व्यवस्था में जल्द सुधार करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें