गया : जहानाबाद से ट्रेन पकड़ कर दो मासूम बच्चे गया जंक्शन पहुंच गये व रेलवे स्टेशन पर भटक रहे थे. इन बच्चों को भटकता देख एक यात्री ने रेल थाने के सुपुर्द कर दिया. बाद में रेल पुलिस ने बच्चों की काउंसेलिंग कर उनके परिजनों को रेल थाना बुला कर सुपुर्द कर दिया.
रेल थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि सात वर्षीय सोनू कुमार व छह वर्षीय सचिन कुमार को एक यात्री द्वारा रेल थाना लाकर दिया गया. इन बच्चों की काउंसेलिंग कर उसके पिता को घटना की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि सूचना पर इन बच्चों के पिता मनोज ठाकुर को रेल थाना पहुंचे.
बाद में कागजी कार्रवाई कर उन्हें बच्चों को सुपुर्द कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ये दोनों बच्चे जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के तरावन गांव से भटक कर गया जंक्शन पहुंचे थे.