17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीड़ ने जेसीबी मशीन में आग लगायी

गया : बिहार के गया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसंडा इलाके में अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रही भीड़ ने एक जेसीबी मशीन में आज आग लगा दी. प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम मोहन सिंह और मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भुसंडा इलाके में फल्गू नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने […]

गया : बिहार के गया जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भुसंडा इलाके में अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रही भीड़ ने एक जेसीबी मशीन में आज आग लगा दी.

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम मोहन सिंह और मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रसाद सिंह के नेतृत्व में भुसंडा इलाके में फल्गू नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन और पुलिस टीम के विरोध में वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए और पथराव शुरु कर दिया जिसमें प्रसाद सिंह को चोट आयी. अतिक्रमण हटाए जाने का विरोध कर रही भीड़ ने वहां मौजूद एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया.

हिंसा पर उतारु भीड़ को नियंत्रित करने लिए पुलिस द्वारा चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग किए जाने की सूचना मिली है पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गणोश कुमार ने इससे इंकार किया. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की वहां तैनाती कर दी गयी तथा जेसीबी मशीन में आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें