गया: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) द्वारा आधार कार्ड के लिए गया में मेसर्स यूटीलिटी फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अधिकृत किया गया है. गया में कई स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है, पर, इसकी स्वीकृति नोडल पदाधिकारी से नहीं ली गयी है. इस बारे में जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि नोडल पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा को बनाया गया है.
श्रीमती प्रभा ने बताया कि यहां किस एजेंसी द्वारा काम किया जा रहा है, कौन लोग हैं व कितनों जगहों पर आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है, इसकी स्वीकृति उनसे नहीं ली गयी है. स्वीकृति पत्र जब तक नहीं लिया जाता, तब तक इसे अवैध माना जायेगा. उन्होंने बताया कि उन्हें कई जगहों पर एजेंसी द्वारा पैसा लेकर आधार कार्ड बनाने की लिखित शिकायत लोगों ने की है. पहले जिला स्कूल, फिर पिता महेश्वर में आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे लेने की शिकायत मिली है.
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. इधर, यूटीलिटी फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के उज्ज्वल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व सिविल लाइंस थाना पुलिस को सूचनार्थ आवेदन दिया गया है. फिलहाल शाहमीर तक्या मुहल्ले में आधार बनाने का काम चल रहा है, लेकिन प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने से भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा है.