18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : शहर को खूबसूरत बनाने की कोशिश जल्द दीवारों पर दिखेंगी थ्री डी पेंटिंग

गया : बीते ले कुछ सालों में देश व दुनिया में पॉपुलर हुआ थ्री डी पेंटिंग अब गया शहर के लोग भी देख सकेंगे. इसके लिए नगर निगम व पथ निर्माण विभाग ने मिल कर योजना बनायी है. इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया पौराणिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण शहर […]

गया : बीते ले कुछ सालों में देश व दुनिया में पॉपुलर हुआ थ्री डी पेंटिंग अब गया शहर के लोग भी देख सकेंगे. इसके लिए नगर निगम व पथ निर्माण विभाग ने मिल कर योजना बनायी है. इस संबंध में डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि गया पौराणिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण शहर है. यह भगवान विष्णु व बुद्ध दोनों की धरती है. इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कई दीवारों पर थ्री डी पेंटिंग बनवाने जा रहा है, ताकि लोगों को शहर अलग लुक में दिखे. इसके लिए डीपीआर तैयार हो रहा है, ताकि जल्द ही टेंडर निकाला जा सके.
दीवारों पर बुद्ध, तो कहीं विष्णु : नगर निगम ने कुछ जगहों को चिन्हृित किया है, जहां दीवारों पर थ्री डी पेंटिंग बनायी जायेगी. इसमें गेवाल बिगहा स्थित पुलिस लाइंसन की दीवार, डीएम आवास की दीवार, गांधी मैदान स्थित रैन बसेरा की दीवार, आंबेडकर पार्क की दीवारों पर थ्री डी पेंटिंग बनायी जायेगी.
गौरतलब है कि थ्री डी स्‍ट्रीट आर्ट एक तरह की पेंटिंग ही होती है, जिसे टू डायमेंशनल की जगह थ्री डायमेंशनल तरीके से बनाया जाता है. इन दिनों थ्री डी पेंटिंग हर जगह काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. यह पेंटिंग आमतौर पर चौराहाें, फुटपाथ व शॉपिंग मॉल में बनायी जाती है.
नया पंप केंद्र बनेगा : बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय वन के परिसर में बने पंप हाउस को दुबारा चालू किया जायेगा. यहां 28 लाख रुपये की लागत से नये पंप हाउस का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. इससे नगर निगम के वार्ड संख्या नौ, 10 व 11 के हजारों लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी.
गुरुवार को नगर निगम सभागार में शहर की जलापूर्ति व्यवस्था व हेरिटेज प्रोजेक्ट को लेकर मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में प्रभारी नगर निगम आयुक्त मोहम्मद अफजालूर रहमान भी शामिल हुए. मेयर ने पंप हाउस के निर्माण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया.
गौरतलब है कि केंद्रीय विद्यालय टू में खराब पंप हाउस का मामला डीएम तक पहुंचा था. पिछले कई दिनों से नगर निगम के अधिकारी इस मामले को लेकर माथापच्ची कर रहे थे. कई बार यहां निरीक्षण किया गया. वहीं, डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि गर्मी शुरू होने के पूर्व पेयजल समस्या से निबटने के लिए निगम पूरी तरह तैयारी में जुटा है.
लिकेज पाइप व खराब मोटर को ठीक कराने का निर्देश
शहर में जगह-जगह लिकेज पाइप व खराब मोटर पंप को ठीक कराने का निर्देश बुडको के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. मेयर व डिप्टी मेयर ने कहा कि हर हाल में इस कार्य को प्राथमिकता की सूची में शामिल करें, क्योंकि शहर के कई क्षेत्रों में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है.
इसके अलावा शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष रूप से चर्चा हुई. इस दौरान राजेंद्र टावर, कोतवाली स्थित शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनायी गयी. इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के निर्माण पर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री अवधेश सिंह पेयजल समस्या को लेकर पहुंचे. डिप्टी मेयर ने बताया कि बुनियादगंज टीओपी, जोड़ा मसजिद, लखीबाग पंपिंग स्टेशन के पास कई दिनों से मोटर जले पड़े हैं.
उन्हें चालू करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि तीन दिनों के अंदर समस्या सुलझा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में शहर के छह पंपिंग स्टेशनों पर क्रमशः आजाद पार्क में दो, पंचायती अखाड़ा में दो, फायर बिग्रेड परिसर में दो, मानपुर जोड़ा मसजिद में दो, बुनियादगंज टीओपी में अगले दो दिनों में पंप चालू किया जायेगा. शहर में पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने के लिए किर्लोस्कर कंपनी द्वारा प्रारूप तैयार किया जा रहा है. भीषण गर्मी के पूर्व शहरवासियों को पेयजल की समस्या नहीं होगी. इसके लिए कई आवश्यक कदम उठाये जायेंगे.
इस बैठक में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता विवेक कुमार, जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, जेई दिनकर प्रसाद समेत कई कर्मी मौजूद थे. वहीं, 31 मार्च 2019 तक हृदय योजना के तहत शहर के रामसागर तालाब, पितामहेश्वर तालाब, सीताकुंड, गोदावरी, विष्णुपद श्मशान घाट तुलसी उद्यान का काम पूरा हो जायेगा, जिसको लेकर सीपीडब्ल्यूडी के अभियंता व नगर निगम के अधिकारी हेरिटेज योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं, अशोक सम्राट भवन निर्माण में आयी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. आचार संहिता लागू होने के पूर्व निविदा निकाली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें