बोधगया : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही बच्चों में संस्कार होना अति आवश्यक है. इसके लिए शिक्षकों को ध्यान देना होगा और बच्चों को शिक्षा में संस्कार भरने के प्रति संजीदा होना होगा.
उक्त बातें बुधवार को मटिहानी स्थित बीएड कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्या को राजभवन, राज्य सरकार से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक वह जायेंगे.
उनकी समस्याओं का समाधान होगा, पर छात्रों को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि वे शिक्षा ग्रहण करने के प्रति कितने गंभीर हैं. प्रतियोगिता के इस दौर में वे कितने सक्षम हैं. सांसद ने एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि बुधवार की सुबह ही उनसे कुछ छात्र अपनी समस्या लेकर मिलने पहुंचे थे. लेकिन, समस्याओं से संबंधित किसी तरह का लिखित आवेदन उनके पास नहीं था. ऐसे में उनकी समस्या को उन्हें खुद से लिखना पड़ा.
एमपी ने कहा कि एक छात्र पान मसाला खा रहा था और वह बगैर लिखित आवेदन के ही सिर्फ अपनी बातें कहता जा रहा था. मैंने उसे समझाया व कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी ग्रहण करो. खुद के लिए और देश-समाज के लिए बेहतर होगा. इस कारण यहां बीएड की पढ़ाई कर रहे सभी प्रशिक्षुओं से अपील है कि वे जब स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना शुरू करें, तो शिक्षा के साथ संस्कार का भी ध्यान रखें.
पहले पाक व अब विरोधी मांगने लगे सबूत
सांसद सुशील सिंह ने कहा कि पुलवामा की आतंकी घटना के बाद पूरा देश आक्रोशित था. सभी की मांग थी कि इसका बदला लिया जाये. इसके बाद पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी और यह एलान भी कर दिया कि अब सेना अपने हिसाब से कार्रवाई करेगी. पुलवामा की घटना के 12वें दिन ही देश की वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के अड्डों को तबाह कर दिया. कई आतंकी मारे गये.
लेकिन, अफसोस है कि पहले पाक इसका सबूत मांगा करता था, अब विरोधी भी एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने लगे हैं. इससे पाकिस्तान अपनी चाल में सफल हो रहा है, जबकि प्रधानमंत्री ने विश्व के सभी बड़े देशों के साथ मधुर संबंध स्थापित कर कूटनीति में पाकिस्तान को मात दे दी है. लेकिन, ऐसे वक्त में जब पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की बात हो रही है, देश के नेताओं द्वारा सबूत मांग कर पाकिस्तान को कुछ बोलने का मौका दे दिया जा रहा है.
इस दौरान एमपी ने कार्यक्रम में मौजूद एमयू के कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार के बेटे का हवाला दिया, जिन्होंने एयर स्ट्राइक में आतंकियों के अड्डों को तबाह किया था. उन्होंने बताया कि एयर स्ट्राइक में 16 पुरुष व चार महिला पायलटों ने जौहर दिखाया था. इससे पहले एमयू के शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो उमापति सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्था को बेहतर करने में सांसद सुशील सिंह की अहम भूमिका रही है.
साथ ही, कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार के योगदान के बाद 75 फीसदी समस्याओं का निराकरण हुआ है. डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान पर परिचर्चा व पुलमावा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि को लेकर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला कर किया गया. कार्यक्रम में मगध टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज, एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिंह ने स्वागत भाषण किया और सचिव बीके चौबे ने अतिथियों का स्वागत किया.
मंच का संचालन एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के महासचिव डॉ अमरनाथ पाठक ने किया. कार्यक्रम में ऑल इंडिया भिक्खु संघ से भिक्खु प्रज्ञादीप, प्रो अनिरूद्ध सिंह सहित अन्य शामिल हुए. डॉ बीआर आंबेडकर, काॅलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुईं.