21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिगड़ैलों की हरकत से तनाव में जी रहीं स्कूल की लड़कियां

शिकायत के बावजूद बिगड़ैल बेटों के अभिभावकों ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम अनहोनी की आशंका से भयभीत प्रिंसिपल ने मुफस्सिल पुलिस से की लिखित शिकायत मानपुर : पैदल व साइकिल से स्कूल जानेवाली लड़कियों की सुरक्षा की बात तो दूर मुफस्सिल इलाके में स्थिति निजी स्कूल के बस से स्कूल जानेवाली लड़कियां सुरक्षित नहीं […]

शिकायत के बावजूद बिगड़ैल बेटों के अभिभावकों ने नहीं उठाया कोई ठोस कदम

अनहोनी की आशंका से भयभीत प्रिंसिपल ने मुफस्सिल पुलिस से की लिखित शिकायत

मानपुर : पैदल व साइकिल से स्कूल जानेवाली लड़कियों की सुरक्षा की बात तो दूर मुफस्सिल इलाके में स्थिति निजी स्कूल के बस से स्कूल जानेवाली लड़कियां सुरक्षित नहीं है. लड़कियां आये दिन मानसिक तनाव व भय के साये में स्कूल का अाना-जाना कर रहीं हैं. बिगड़ैल लड़के स्कूल बस का न केवल पीछा कर बल्कि स्कूल बस को जबरन रुकवा कर लड़कियों को तंग कर रहे हैं.

यहीं नहीं वह मारपीट भी करते हैं. इस बात से न केवल पीड़ित छात्र-छात्राओं के अभिभावक भयभीत हैं बल्कि अब स्कूल प्रबंधन भी खौफजदा है. उसे अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की चिंता खाये जा रही है. लड़कियों की सुरक्षा को लेकर तनाव में चल रहा ब्रिटिश इंगलिश स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है. खुद प्रिंसिपल चैताली राय ने मुफस्सिल पुलिस से लिखित शिकायत की है. शिकायत पत्र में छह लड़कों को नामजद भी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें