Advertisement
बोधगया : बीएड छात्रों ने परीक्षा पर रोक लगाने की मांग की
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के बीएड के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रतिकुलपति व कुलसचिव से बीएड (नियमित) सत्र 2017-19 द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुल्क व परीक्षा लिये जाने पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है. छात्रों का दल बुधवार को कुलसचिव कक्ष में पहुंच कर अपनी बात रखी व कहा कि […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के बीएड के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को प्रतिकुलपति व कुलसचिव से बीएड (नियमित) सत्र 2017-19 द्वितीय वर्ष की परीक्षा शुल्क व परीक्षा लिये जाने पर फिलहाल रोक लगाने की मांग की है. छात्रों का दल बुधवार को कुलसचिव कक्ष में पहुंच कर अपनी बात रखी व कहा कि जिस सरकारी आदेश के तहत सभी अप्रशिक्षित टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों के साथ इसी सत्र के के नियमित प्रशिक्षुओं की परीक्षा ली जा रही है, यह गलत है.
सरकारी आदेश में सिर्फ अप्रशिक्षित टीइटी उत्तीर्ण शिक्षकों को ही 31 मार्च तक रिजल्ट प्रकाशित करने को कहा गया है. इस कारण नियमित प्रशिक्षुओं को द्वितीय वर्ष की परीक्षा पर फिलहाल रोक लगायी जाये. छात्रों की बात सुनने के बाद प्रतिकुलपति की मौजूदगी में कुलसचिव ने एक दिन का समय मांगा व उसके समाधान का आश्वासन दिया. बीएड के छात्रों का नेतृत्व अमरजीत कुमार, सत्यजीत कुमार, सुनीता कुमारी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement