23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : पहले दिन केदारनाथ मार्केट की नहीं लगी बोली, सात सैरातों की बंदोबस्ती

सिकरिया मोड़ बस स्टैंड का ठेका 24 लाख 96 हजार रुपये में गया : नगर निगम सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती हुई. पहले दिन सात सैरातों का ठेका हुआ. वहीं केदारनाथ मार्केट के लिए पहले दिन बोली नहीं लगी. बताया गया है कि ठेकेदारों द्वारा निश्चित समय पर रुचि नहीं […]

सिकरिया मोड़ बस स्टैंड का ठेका 24 लाख 96 हजार रुपये में
गया : नगर निगम सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए सैरातों की बंदोबस्ती हुई. पहले दिन सात सैरातों का ठेका हुआ. वहीं केदारनाथ मार्केट के लिए पहले दिन बोली नहीं लगी. बताया गया है कि ठेकेदारों द्वारा निश्चित समय पर रुचि नहीं दिखाये जाने के कारण ऐसा हुआ है.
गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से केदारनाथ मार्केट का टेंडर एक करोड़ रुपये से अधिक होने की वजह से ठेकेदारों का संगठित समूह इस ठेके में रुचि दिखाता रहा है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि देर शाम केदारनाथ मार्केट के ठेके के लिए तीन आवेदन आये जिस पर संभवत: 27 फरवरी तक निर्णय लिया जायेगा.
सैरातों का ठेका लेने के लिए सोमवार को शहर के कई बड़े ठेकेदार निगम कार्यालय में जमा होना शुरू हो गये थे. हालांकि सैरातों की बंदोबस्ती शाम चार बजे के बाद से शुरू हुई. इस दफा कई सैरातों (मार्केट या जगह) की राशि पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक थी. जहां पिछले वर्ष सिकरिया मोड़ बस स्टैंड का ठेका तुली यादव को 21 लाख 60 हजार रुपये में मिला था. वहीं इस वर्ष यह ठेका 24 लाख 96 हजार रुपये में हुआ.
पंचायती अखाड़ा बस स्टैंड का ठेका इबरार खान को 9 लाख 11 हजार रुपये में मिला था. वहीं इस दफा यह ठेका 10 लाख 54 हजार रुपये में मिला. डेल्हा बस स्टैंड का ठेका पिछले वर्ष मनोज कुमार को 27 लाख 51 हजार में हासिल हुआ था, इस दफा यह यह 31 लाख रुपये में तय हुआ.
गोपालगंज रोड ग्रांउड रेंट का ठेका सात लाख 39 हजार 500 रुपये में, चौक ऑटो स्टैंड का ठेका 23 लाख 51 हजार में हुआ, शहीद रोड पार्किंग स्टैंड का ठेका पिछले वर्ष राजीव कुमार को 2 लाख 22 हजार में मिला था, इस दफा यह ठेका तीन लाख 65 हजार में तय हुआ. जबकि जिला स्कूल पूर्वी गेट ऑटो स्टैंड का ठेका अनिल सिंह को नौ लाख 31 हजार रुपये में मिला.
नगर निगम क्षेत्र में तीन वर्ष के लिए होर्डिंग व निगम क्षेत्र में विद्युत पोल पर प्रचार पट लगाने का टेंडर रद्द कर दिया गया है. इस संंबंध में नगर निगम के मार्केट प्रभारी दिनकर प्रसाद ने बताया कि तीन वर्ष के स्थान पर एक वर्ष के लिए ठेका होगा. इसके लिए दुबारा टेंडर निकाला जायेगा.
इस दफा पहली मर्तबा सैरातों की बंदोबस्ती के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. इसमें मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर अखौरी आेंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, उप नगर आयुक्त दिनेश सिन्हा व मार्केट प्रभारी दिनकर प्रसाद शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें