सदर एसडीओ की पहल पर एमयू प्रशासन से हुई वार्ता के बाद हटा जाम
Advertisement
रिजल्ट के लिए छात्रों ने मगध विश्वविद्यालय के गेट पर लगाया ताला, जाम की सड़क
सदर एसडीओ की पहल पर एमयू प्रशासन से हुई वार्ता के बाद हटा जाम बोधगया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत कॉलेजों के स्नातक थर्ड पार्ट का रिजल्ट प्रकाशित किये जाने के बाद असंबद्ध कॉलेजों के छात्रों ने शनिवार को एमयू के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर सड़क को जाम कर दिया. छात्रों का कहना था […]
बोधगया : मगध विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत कॉलेजों के स्नातक थर्ड पार्ट का रिजल्ट प्रकाशित किये जाने के बाद असंबद्ध कॉलेजों के छात्रों ने शनिवार को एमयू के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर सड़क को जाम कर दिया. छात्रों का कहना था कि न्यायालय के निर्देश पर अंगीभूत काॅलेजों के परीक्षार्थियों के साथ उनकी भी परीक्षा ली गयी थी. अब अंगीभूत कॉलेजों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया, पर उनके रिजल्ट को रोक दिया गया है.
इस कारण रेलवे रहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के फाॅर्म भरने में परेशानी हो रही है. हालांकि, असंबद्ध कॉलेजों के रिजल्ट के प्रकाशन पर रोक भी न्यायालय के निर्देश पर ही लगी हुई है. इसमें कहा गया था कि जब तक असंबद्ध कॉलेजों को संबद्धता प्राप्त नहीं हाे जाता, जब तक उनके कॉलेजों के रिजल्ट प्रकाशित नहीं किये जायें. इसी को लेकर एमयू प्रशासन रिजल्ट तैयार करने के बावजूद प्रकाशित नहीं कर पाया है.
लेकिन, अपने रिजल्ट की मांग के साथ पहुंचे विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स की तालाबंदी व धरने के बाद भी जब कोई मुकम्मल भरोसा नहीं मिला, तब उन्होंने गया-डोभी रोड को जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने छात्रों की बात सुनी और कुछ छात्रों को साथ लेकर प्रतिकुलपति के पास पहुंचे. इसके बाद प्रतिकुलपति, कुलसचिव, प्रोक्टर व परीक्षा नियंत्रक के साथ एसडीओ की वार्ता हुई. रिजल्ट के प्रकाशन नहीं किये जाने के न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया. इसके बाद एमयू प्रशासन ने उच्च शिक्षा के डिप्टी डायरेक्टर से संपर्क किया.
निर्देश मिला कि कुछ कॉलेजों को संबद्धता प्रदान की गयी है. इसके लिए सोमवार को एमयू प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी शिक्षा विभाग से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों की सूची प्राप्त करेंगे और उसके बाद संबंधित कॉलेजों के रिजल्ट प्रकाशित कर दिये जायेंगे. इस बारे में एमयू के प्रोक्टर सह पीआरओ प्रो एसएनपी यादव दीन ने बताया कि एमयू के परीक्षा विभाग के पास सभी रिजल्ट तैयार हैं. न्यायालय के निर्देश के कारण उसे जारी नहीं किया जा रहा है. अब संबद्धता प्राप्त कॉलेजों का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि असंबद्ध 58 कॉलेजों के करीब 90 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement