गया : अतरी में मंगलवार को एक सरकारी एंबुलेंस चालक की अमानवीय करतूत से गर्भ में पल रहे बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो गयी. परिजनों की शिकायत पर आरोपित चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है.
दरअसल तेतर पंचायत के धाम पथरी गांव के प्रमोद रविदास की पुत्री गर्भवती थी, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए सोमवार की रात 102 नंबर पर कॉल कर गांव में एंबुलेंस मंगायी गयी. गर्भवती के साथ परिजन भी वाहन पर सवार हो गये. इसके बाद चालक द्वारा 500 रुपये की मांग की गयी. इस पर परिजनों ने पैसे देने में असमर्थता जतायी.
इसके बाद एंबुलेंस चालक कारू यादव भड़क उठा और गर्भवती समेत उसके परिजनों को हाथ पकड़ कर वाहन से उतार दिया. इसके बाद परिजनों ने निजी वाहन किराये पर लेकर गर्भवती को अतरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. परिजनों के मुताबिक, अस्पताल में कोई डाॅक्टर नहीं था. रातभर उसे अस्पताल में ही रखा गया और सुबह मगध मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया.