17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : छेड़खानी से आजिज आ कर दो बच्चियों ने स्कूल जाना छोड़ा, आरोपितों ने लड़की के परिजनों से मारपीट भी की

गया : मनचले, दबंग व आपराधिक किस्म के लड़कों से तंग आकर विष्णु पद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की दो बच्चियों ने स्कूल-कॉलेज जाना छोड़ घर से निकलना बंद कर दिया है. परिजनों ने इस संबंध मेंविष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि एक वर्ष से उनकी बच्चियों को तंग […]

गया : मनचले, दबंग व आपराधिक किस्म के लड़कों से तंग आकर विष्णु पद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की दो बच्चियों ने स्कूल-कॉलेज जाना छोड़ घर से निकलना बंद कर दिया है. परिजनों ने इस संबंध मेंविष्णुपद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने बताया कि एक वर्ष से उनकी बच्चियों को तंग किया जा रहा है. कई बार शिकायत करने पर लड़की के परिजनों के साथ छेड़छाड़ करनेवाले लड़कों नेमारपीट की. इस मामले में तीन-चार बार पंचायती भी हुई. लेकिन, उसके बाद भी मनचलों के रवैये में कोई परिवर्तन नहीं आया. उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह फिर से छेड़खानी की गयी. विरोध करने परकुछ लड़के एकजुट होकर लाठी और लोहे के रड से परिवार के पुरुष व महिला सदस्यों के साथ मारपीट की. मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. मारपीट के दौरान आरोपितों ने महिला के गले से सोने कामंगलसूत्र छीन लिया. सभी का इलाज जेपीएन अस्पताल में कराया जा रहा है. इसकी शिकायत विष्णु पद थाने से किये जाने पर तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बाद में पुलिस ने सभी के जाने के बाद पड़तालकरने पहुंची. लेकिन, किसी को पकड़ने के बजाय समझौता कराने पर ही अधिक ध्यान दे रही थी. इसके कारण मनचलों ने उसके बाद भी घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए कहा कि थाने में शिकायतकरोगे, तो यहां रहना मुश्किल कर देंगे. परिजनों ने कहा कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं की गयी, तो घर बेच कर दूसरी जगह जाना ही उनके पास विकल्प रह जायेगा.

छेड़छाड़ की शिकायत थाने में

सिविल लाइंस थाने में गेवाल बि गहा की एक महिला ने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मुकदमा दर्ज कराया है. अपने आवेदन में महिला ने कहा है कि एक लड़का उनके बगल के घर में आता-जाता है, वह उनकी लड़की को कई दिनों से परेशान कर रहा है. शिकायत करने पर अपहरण कर जान से मारने की धमकी देता है. इधर,सिविल लाइंस थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला ने एक लड़के के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें