Advertisement
टिकारी की पूर्व सीडीपीओ से वसूले जायेंगे साढ़े चार लाख, 69 आंगनबाड़ी केंद्रों में मनमाने ढंग से किराया भुगतान का मामला
गया : आंगनबाड़ी केंद्रों में नियम के विपरीत किराया भुगतान के मामले में टिकारी की पूर्व सीडीपीओ कुमारी मुक्ता के खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है. समाज कल्याण विभाग ने इस मामले में सीडीपीओ के वेतन से चार लाख 56 हजार रुपये की राशि वसूलने समेत तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी […]
गया : आंगनबाड़ी केंद्रों में नियम के विपरीत किराया भुगतान के मामले में टिकारी की पूर्व सीडीपीओ कुमारी मुक्ता के खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने कार्रवाई की है. समाज कल्याण विभाग ने इस मामले में सीडीपीओ के वेतन से चार लाख 56 हजार रुपये की राशि वसूलने समेत तीन वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है.
यह मामला सीडीपीओ के टिकारी में पदस्थापित रहते हुए वर्ष 2008 से 2011 से संबंधित है. गौरतलब है कि कुमारी मुक्ता जब टिकारी में सीडीपीओ थीं तो इस दौरान 69 आंगनबाड़ी केंद्रों के किराये भुगतान में सरकारी राशि का दुरुपयोग किया था.
क्या था मामला
गौरतलब है कि टिकारी में 69 आंगनबाड़ी केंद्र प्राइवेट भवन में संचालित हो रहे थे. नियमानुसार प्राइवेट भवन में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के किराये का भुगतान के लिए बीडीओ से प्रमाण पत्र लेना होता है लेकिन तत्कालीन सीडीपीओ ने इस नियम की धज्जियां उड़ाते हुए चार लाख 56 हजार रुपये का भुगतान कर दिया. इसमें 52 आंगनबाड़ी केंद्रों को 7200 रुपये की दर से वह 17 को 4800 रुपये की दर से भुगतान किया गया है.
इस मामले में टिकारी डीएसएलआर की जांच में इस बात का खुलासा भी हुआ था. सरकारी राशि के दुरुपयोग को देखते हुए आरोप गठित किया गया था. आखिरकार पूरी जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि सीडीपीओ ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है. दिलचस्प यह है कि जिन केंद्रों को भुगतान किया गया है, उसका दस्तावेज भी सही नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement