गया: शहर में शनिवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. कई क्षेत्रों में दिन भर बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही. बीच-बीच में कई बार बिजली आयी भी, तो थोड़ी देर बाद फिर गुल हो गयी.
जानकारी के अनुसार, दंडीबाग, घुघड़ीटांड, मंगलागौरी मंदिर इलाका, चांद-चौरा, गोदावरी, शाहमीर तक्या, काली बाड़ी, नूतननगर, जयप्रकाश नगर, राजेंद्र आश्रम, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, रामसागर तालाब के इलाके, नयी सड़क, अंदर गया व सूर्यकुंड तालाब क्षेत्र सहित अन्य मुहल्लों में सबसे ज्यादा बिजली आपूर्ति बाधित रही.
इंडिया पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) के यूनिट वन (बोधगया) के इंचार्ज प्रफुल्ल कटियार ने बताया कि शनिवार को दंडीबाग पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति कई इलाकों में बाधित हुई, क्योंकि नैली व आसपास के इलाकों में तीन जगहों पर तार टूट गया था. उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार को दिन भर रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण भी कई फीडरों में खराबी आयी. इससे दिन में कई बार बिजली आपूर्ति बाधित हुई. फॉल्ट की जानकारी मिलते ही मरम्मत कर दी गयी और तार भी दुरुस्त कर दिये गये.