गया: पितृपक्ष मेले की तैयारी के मद्देनजर शुक्रवार को फल्गु नदी के किनारे निरीक्षण करने पहुंचे डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने चिंता जताते हुए कहा कि विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर धुएं से धूमिल हो रहा है. इसे बचाने के लिए प्लान बना कर श्मशान घाट को थोड़ा दक्षिण की ओर शिफ्ट करें.
निर्धारित जगह पर बनाये गये शवदाह गृह का ही उपयोग करना चाहिए. इसमें जो तकनीकी कमियां रह गयीं, उन्हें दूर की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विष्णुपद मंदिर के साथ पूरी दुनिया की आस्था जुड़ी हुई. इसलिए इसे धूमिल न होने दें. एक सवाल पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में मनसरवा नाले का पानी फल्गु में नहीं गिरना चाहिए. इसके लिए मुकम्मल इंतजाम करें. फल्गु को पवित्र व साफ रखें. अतिक्रमण के सवाल पर भी डीएम सख्त नजर आये और उन्होंने कड़े कदम उठाने का संकेत दिया. विष्णुपद के बाद डीएम देवघाट होते सूर्यकुंड भी पहुंचे. उन्होंने कुंड की सफाई कराने का निर्देश दिया. यहां हाइमास्ट लाइट को भी दुरुस्त रखने की सलाह दी. उनके साथ कई अधिकारी, पंडा जी व समाजसेवी मौजूद थे.