गया: नगर प्रखंड के कोरमा व छतुबाग गांवों के लोगों ने डीएम से क्षेत्र में पानी की भीषण समस्या दूर करने की मांग की है. क्षेत्र के लोगों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर दोनों गांवों के खराब चापाकलों को दुरुस्त कराने की मांग की. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पथरीली भूमि होने के कारण ग्रामीण लोग चापाकल लगाने में असमर्थ हैं.
लोगों ने कोरमा में अरविंद प्रजापत के घर के पास नया पाइप डलवाने, नट टोली में पाइप दुरुस्त कराने समेत क्षेत्र के सभी चापाकलों को ठीक कराने की मांग की.
जनता दरबार में आवेदन देने वालों में नरेश प्रसाद, अजरुन चौधरी, जुगेंद्र यादव, विनोद प्रजापत, मनोज प्रजापत, राजेंद्र प्रजापत, शालीग्राम प्रजापत, गोविंदा कुमारी, अशोक प्रजापत, राजकिशोर यादव, नागेंद्र कुमार, आनंद यादव, श्रवण कुमार, सुदामा प्रसाद, अरविंद कुमार, हरदेव नट, वीरेन नट, रंजन नट, मुकेश नट, प्रेमन चौधरी, देवनंदन मांझी, सोनू मांझी, दुलारी देवी, मूर्ति देवी, रूबी देवी, देव चारण मांझी व विजय प्रजापत आदि शामिल हैं.