Advertisement
दलाई लामा का बोधगया में स्वागत
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार की सुबह चार्टर विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचे, जहां सभी का अभिवादन स्वीकार किया. दलाई लामा काे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाेधगया स्थित तिब्बत मोनेस्टरी ले जाया गया. साेमवार की सुबह वह महाबाेधि मंदिर जायेंगे, जहां भगवान बुद्ध काे नमन कर पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद बोधिवृक्ष के नीचे […]
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा रविवार की सुबह चार्टर विमान से गया हवाई अड्डा पहुंचे, जहां सभी का अभिवादन स्वीकार किया. दलाई लामा काे पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाेधगया स्थित तिब्बत मोनेस्टरी ले जाया गया. साेमवार की सुबह वह महाबाेधि मंदिर जायेंगे, जहां भगवान बुद्ध काे नमन कर पूजा-पाठ करेंगे. इसके बाद बोधिवृक्ष के नीचे वज्रासन के निकट ध्यान लगायेंगे. दलाई लामा बाेधगया प्रवास के दौरान कालचक्र पूजा के दौरान चैंटिंग करेंगे और ध्यान भी लगायेंगे.
इससे पहले हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी व स्वागत प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंदेश्वरी, डीआईजी विनय कुमार, डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, विमानपत्तन निदेशक दिलीप कुमार, बीटीएमसी के सचिव एन दोरजे ने किया. दलाई लामा ने सभी को खादा भेंट कर आशीर्वाद दिया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता इश्तियाक अजमल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement