23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बंटी और बबली’ ने उड़ाये जेवर

इमामगंज: इमामगंज बाजार के जगदेव चौक स्थित एक आभूषण दुकान में मंगलवार को ग्राहक बन कर आये युवक-युवती ने ‘बंटी-बबली’ फिल्म के नायक-नायिका के तर्ज पर दुकानदार को धोखा दे करीब दो लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिये व फरार हो गये. जब दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने शोर मचाया […]

इमामगंज: इमामगंज बाजार के जगदेव चौक स्थित एक आभूषण दुकान में मंगलवार को ग्राहक बन कर आये युवक-युवती ने ‘बंटी-बबली’ फिल्म के नायक-नायिका के तर्ज पर दुकानदार को धोखा दे करीब दो लाख रुपये के सोने के आभूषण चुरा लिये व फरार हो गये.

जब दुकानदार को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने शोर मचाया और आसपास के दुकानदारों से उक्त ‘बंटी-बबली’ के बारे में पूछा, लेकिन उनका सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने इमामगंज थाने की पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौक पर पहुंच कर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने भी आसपास के दुकानदारों से ‘बंटी-बबली’ के बारे में पूछताछ की. लेकिन दोनों ठगों की पहचान नहीं हो सकी.

पीड़ित पूनम ज्वेलर्स के दुकानदार मदन प्रसाद वर्मा ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने दुकान खोली. इसी दौरान ग्राहक बन कर एक युवक-युवती आये और सोने के आभूषण खरीदने की बात कही. दुकानदार ने उन्हें 10 पीस कान की बालियां, 10 पीस झुमका, चार पीस मंगलसूत्र, पांच पीस अंगूठी सहित अन्य जेवर दिखाये. इसी बीच युवक-युवती ने कुछ और डिजाइन के आभूषण दिखाने को कहा. दुकानदार के पास और जेवर नहीं थे. वह पड़ोस के दुकानदार से जेवर लाने चले गये. थोड़ी देर बाद वापस लौटे तो देखा युवक-युवती दुकान में नहीं थे और जेवर भी गायब थे. काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का पता नहीं चला.

इमामगंज थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है. आरोपित युवक-युवती का पता लगाया जा रहा है. इधर, इस घटना की इमामगंज बाजार में पूरे दिन चर्चा होती रही. इस दौरान पूनम ज्वेलर्स के सामने काफी भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें