Advertisement
एके-47 के मामले में कुछ और लोग शामिल तो नहीं!
गया : एके-47 व अन्य हथियारों के धंधे के मामले में मुंगेर, पटना व गया से कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गया में पहले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पटना पुलिस ने दो दिन पहले जीबी रोड व एक अन्य जगह पर भी हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की […]
गया : एके-47 व अन्य हथियारों के धंधे के मामले में मुंगेर, पटना व गया से कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. गया में पहले एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पटना पुलिस ने दो दिन पहले जीबी रोड व एक अन्य जगह पर भी हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है. पुलिस को भनक लगी है कि गया में हथियारों के धंधे में और कई लोग शामिल हैं.
इसके बाद ही कार्रवाई की जा रही है. सूत्र बताते हैं कि पुलिस को शक है कि गया में एके-47 बेचने का काम किया गया है. पिछले दिनों भी गया के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के सोहन बिगहा मुहल्ले से एक शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद यह चर्चा और आम होने लगी है. गौरतलब है कि एके-47 के धंधेबाजों का खुलासा मुंगेर से हुआ. पहले एक पकड़ाया, उसकी निशानदेही पर दूसरा, तीसरा व चौथा भी पकड़ा जा चुका है. गया से सोहन बिगहा के रहनेवाले शिक्षक राजीव रंजन को पकड़ा गया है.
मामले में चार की हो चुकी है गिरफ्तारी : गौरतलब है कि मुंगेर पुलिस ने एके-47 व अन्य हथियारों की तस्करी करने के मामले में गया के शिक्षक राजीव रंजन, मुंगेर शहर के कासिम बाजार मुहल्ले के सुरेश मिस्त्री उर्फ लुल्हा, उत्तर प्रदेश के मऊ का रहनेवाला आकाश कुमार को शेखपुरा से व पटना से मंजर आलम को गिरफ्तार किया गया है. उसके बाद सभी ने हथियारों की सप्लाई विभिन्न जगहों पर किये जाने के बात स्वीकार की है.
शिकायत लेकर महिला पहुंची एसएसपी के पास : दो दिन पहले जीबी रोड की फकीर टोली व गया कॉलेज रोड के एक घर में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दो दिनों बाद फकीर टोली की एक महिला एसएसपी से पुलिस द्वारा बिना सर्च वारंट की जांच किये जाने की शिकायत लेकर पहुंची. महिला का कहना था कि वह घर के बुजुर्ग व बच्चों के साथ थी. इस दौरान आठ सितंबर की रात को पुलिसवाले पहुंचे और दरवाजा खोलने को कहा. अंदर से जब महिला ने दरवाजा खोलने से मना किया, तो पुलिस गेट तोड़ कर अंदर चली आयी.
पुलिस बिना सर्च वारंट के ही घर की तलाशी ली. एक घर से उसके पति का एक फोटो व सीसीटीवी का डिवाइस साथ ले गये हैं. सूत्रों का कहना है कि यहां हथियारों के धंधे में लगे अपराधी द्वारा नक्सलियों को भी हथियार सप्लाई किये जाने की शंका पुलिस को है. इसके बाद ही कार्रवाई तेज कर दी गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि बुधवार को एक महिला ने आकर शिकायत की है. गया पुलिस छापेमारी में शामिल नहीं थी. पटना पुलिस ने छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि महिला ने बतायी कि छापेमारी में पहले कोतवाली थाने में इंस्पेक्टर रहे निहार भूषण शामिल थे. ऐसे इस मामले की जांच करने के लिए सिटी डीएसपी को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement