गया: एपी कॉलोनी के रहनेवाले शिवशंकर शर्मा व उनके बेटे सुबोध शर्मा के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के बजाजा रोड में शुक्रवार की रात अपराधियों ने मारपीट की और 42,000 रुपये की सोने की चेन, 15 हजार रुपये का सोने का लॉकेट, एक स्फटिक की माला व दो हजार रुपये नकद छीन लिये. श्री शर्मा ने कोतवाली थाने में इस बाबत एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जेवर व्यवसायी के मुताबिक, शहीद रोड में उनकी जेवर की दुकान है. शुक्रवार की रात दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से वह अपने बेटे के साथ घर जाने के लिए निकले. उसी समय बजाजा रोड में वैगन-आर कार से आये अपराधियों ने मारपीट कर गहने व रुपये छीन लिये. कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.