21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : निगम की ओर से मेला क्षेत्र में बनायी गयीं 81 नयी सड़कें व नालियां, 10 ई-रिक्शे भी

निगम के शिविर में सहयोग करेंगे ग्राम रक्षा दल व दलपति संघ के 250 सदस्य लगाये जायेंगे 115 पेयजल शिविर भी गया : पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर नगर निगम से 81 सड़कें व नालियां बनायी गयी हैं. हर जगह निगम के कर्मचारी साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं. इसे बरकरार […]

निगम के शिविर में सहयोग करेंगे ग्राम रक्षा दल व दलपति संघ के 250 सदस्य
लगाये जायेंगे 115 पेयजल शिविर भी
गया : पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को लेकर नगर निगम से 81 सड़कें व नालियां बनायी गयी हैं. हर जगह निगम के कर्मचारी साफ-सफाई का ध्यान रख रहे हैं. इसे बरकरार रखने के लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है.
नगर निगम के कर्मचारी कई दिनों से मेले की तैयारी में लगे हुए हैं, ताकि यहां पहुंचनेवाले श्रद्धालु अपने साथ गया के बारे में अच्छी सोच साथ लेकर जायें. उक्त बातें निगम सभागार में मेयर वीरेंद्र कुमार व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार ग्राम रक्षा दल व दलपति संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद मेहता ने अपने संघ के 250 सदस्यों की सेवा मेला के दौरान नि:शुल्क देने की सहमति दी है. निगम की ओर से कई जगहों पर सुविधा कैंप लगाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
इसके साथ ही 115 जगहों पर आरओ वाटर शिविर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिव्यांग महिला-पुरुष के सहयोग से ई-रिक्शा शिविर लगाये जा रहे हैं. इसमें 10 रिक्शा से यात्रियों को गंतव्य पर पहुंचाने की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि निगम मौजूदा संसाधन में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की हर संभव व्यवस्था कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें