गया: सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशन नहीं मिलने से नाराज महिलाएं शुक्रवार को नगर प्रखंड पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया. साथ ही बीडीओ पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की.
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 व 42 की इन महिलाओं ने बताया कि वितरण के दौरान उन्हें पेंशन नहीं मिली. इस बात को लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार भी लगायी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसी कड़ी में गुरुवार को महिलाओं ने सर्किट हाउस में पंचायती राज मंत्री विनोद कुमार यादव से मुलाकात कर शिकायत की थी. काफी देर के हंगामे के बाद बीडीओ ने कर्मचारियों को पेंशन बांटने का निर्देश दिया. घेराव करनेवालों का नेतृत्व वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु ने किया.
इस संबंध में बीडीओ रामशीष राम ने बताया कि पेंशन पाने से छूटे लोगों के लिए अलग से तिथि निर्धारित की जाती है. लेकिन, महिलाओं की नाराजगी को देखते हुए उन्हें नगर प्रखंड में पेंशन दे दिया गया.