Advertisement
फिर बोधगया पहुंचेगी एनआईए की टीम
बोधगया : एनआईए की टीम जांच के सिलसिले में बम प्लांट करनेवाले आतंकियों को बारी-बारी से बोधगया लाकर उसका डेमो ले रही है. शनिवार को आतंकी दिलावर हुसैन उर्फ उमर की निशानदेही पर कालचक्र मैदान के पास स्थित शौचालय से एक बम बरामद किया गया है. ऐसे बम बरामद होने के बाद बोधगया की सुरक्षा […]
बोधगया : एनआईए की टीम जांच के सिलसिले में बम प्लांट करनेवाले आतंकियों को बारी-बारी से बोधगया लाकर उसका डेमो ले रही है.
शनिवार को आतंकी दिलावर हुसैन उर्फ उमर की निशानदेही पर कालचक्र मैदान के पास स्थित शौचालय से एक बम बरामद किया गया है. ऐसे बम बरामद होने के बाद बोधगया की सुरक्षा और बढ़ा दी गयी है.
हालांकि बम प्लांट करने के मामले में फरार एक और आतंकी के पकड़े जाने के बाद एनआईए द्वारा उसे भी बोधगया लाया जायेगा. कयास यह लगाया जा रहा है कि उक्त आतंकी द्वारा बोधगया क्षेत्र में कहीं-न-कहीं बम या फिर हैंड ग्रेनेड छिपाया गया होगा. उसका पता उसके बोधगया आने के बाद ही चल पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement