23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोधगया : 2019 में अटल व मोदी होंगे खेवनहार

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहले दिन छाया रहा स्व. वाजपेयी का नाम दीपक कुमार मिश्रा बोधगया : सूबे की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को बोधगया में शुरू हुई. ज्ञान व मोझ की भूमि पर हो रही […]

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पहले दिन छाया रहा स्व. वाजपेयी का नाम
दीपक कुमार मिश्रा
बोधगया : सूबे की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को बोधगया में शुरू हुई.
ज्ञान व मोझ की भूमि पर हो रही इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में मिशन 2019 का ब्लू प्रिंट तथा उन कोर इश्यू को भी रखा जिसके सहारे पार्टी ने मिशन-2019 की जीत का खाका खींचा है. इसमें आयुष्मान भारत से लेकर किसानों का आय दोगुनी करने, अतिपिछड़ा वर्ग आयोग और एससी एसटी कानून तक शामिल हैं. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम व काम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम के सहारे चुनाव मैदान में उतरेगी. पार्टी ने अपने उन कोर इश्यू को भी रखा, जो 2019 के आम चुनाव में पार्टी का एजेंडा होगा.
कांग्रेस व राजद पर साधा निशाना
नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कांग्रेस व राजद पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के डीएनए में ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर राम, कृष्ण, महाराणा प्रताप, वीर कुंवर सिंह, शिवाजी, डॉ भीमराव आंबेडकर जैसे लोग हैं.
कांग्रेस के डीएनए में भ्रष्टाचार व बंटवारा है. लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि पशुओं का चारा और बच्चों के दूध का घोटाला करने वाले अपने कर्मों के कारण जेल में हैं. राजनीतिक प्रस्ताव के जरिये मोदी सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा गया.
कांग्रेस के डीएनए में नहीं, भाजपा के डीएनए में है ब्राह्मण
सबका साथ-सबका विकास के नारे व दावे के साथ पार्टी ने कांग्रेस व राजद पर जमकर निशाना साधा और साफ- साफ कह दिया कि ब्राह्मण कांग्रेस के डीएनए में नहीं, बल्कि भाजपा के डीएनए में है. कार्यसमिति में अटल बिहारी वाजपेयी का नाम छाया रहा. बैठक स्थल अटल जी के पोस्टर कविताओं से अटा पड़ा है. बैठक में यह संदेश दिया गया कि अटल जी कल भी पार्टी के खेवनहार थे, आगे भी रहेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने संबोधन की शुरुआत ही अटल जी से की और यह संदेश दिया कि भाजपा के लिए अटल जी कितने अहम हैं. अजेय अटल के शिव संकल्प के साथ पार्टी 2019 के चुनाव में उतरेगी और उनके अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेगी. पार्टी ने अपने राजनीतिक प्रस्ताव के जरिये यह संदेश देने की कोशिश की कि वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है.
महल तक पहुंचने का अवसर देगी पार्टी
पार्टी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को महल तक पहुंचने का अवसर देगी. पार्टी के लिए महल व झोपड़ी दोनों अहम है. किसान तो पार्टी की आत्मा में बसती है.
नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा सामाजिक सदभाव से नये भारत का निर्माण करेगी. भाजपा विध्वंस की नहीं, बल्कि सृजन की राजनीति करती है. अटल जी के सम्मान में बैठक की शुरुआत में ही सांसद गोपाल नारायण सिंह ने शोक प्रस्ताव रखा. सांसद आरके सिन्हा ने अटल जी की पहली मासिक पुण्यतिथि पर आयोजित होनेवाले काव्यांजलि कार्यक्रम की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें