21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लाेक अदालत में 966 मामलाें का हुआ निबटारा

पांच करोड़ की समझौता राशि की हुई वसूली माेटर दुर्घटना के 11, बिजली के 28 आपराधिक 31 व बैंक के 891 मामले लाये गये थे गया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार काे राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयाेजन गया व्यवहार न्यायालय कैंपस में किया गया. इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के […]

पांच करोड़ की समझौता राशि की हुई वसूली

माेटर दुर्घटना के 11, बिजली के 28 आपराधिक 31 व बैंक के 891 मामले लाये गये थे
गया : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार काे राष्ट्रीय लाेक अदालत का आयाेजन गया व्यवहार न्यायालय कैंपस में किया गया. इसका उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र पटवारी व एडीजे आठ, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अमित रंजन उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस माैके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में लाेक अदालत के माध्यम से मुकदमाें का निबटारा कराना सबसे सरल हाे गया है. समझाैते के आधार पर वाद काे समाप्त कराकर समय व पैसा दाेनाें की बचत की जा सकती है.
मंच संचालन अमित रंजन उपाध्याय ने किया. लाेक अदालत के सफल संचालन के लिए गया में कुल 12 बेंचाें का गठन किया गया था. शेरघाटी व्यवहार न्यायालय में दाे बेंचाें का गठन किया गया था. शनिवार काे लाेक अदालत में कुल 966 मामलाेंं का निबटारा किया गया. इससे चार कराेड़ 93 लाख 27 हजार 638 रुपये समझाैता राशि की वसूली हुई. सुलझाये गये मामलाें में आपराधिक, दीवानी, बिजली, श्रम, माेटर दुर्घटना व बैंक के मामले अधिक थे. माेटर दुर्घटना के कुल 11 मामले, बिजली के 28 मामले, आपराधिक 31 मामले, बैंक के 891 मामले लाये गये थे. सभी काे समझाैते के आधार पर निबटारा किया गया.
महारानी अहिल्याबाई धर्मपरायण के साथ वीरांगना थीं : िजलािधकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें