18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माखनचोर के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, धूमधाम से मनी कृष्ण जन्माष्टमी

गौड़ीय मठ, शुभ वृंदावन मंदिर में मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी गांधी मैदान में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम गया : शहर में दूसरे दिन सोमवार को भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. कृष्ण मंदिरों में माखनचाेर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिसका शहर के लोगों ने लुत्फ […]

गौड़ीय मठ, शुभ वृंदावन मंदिर में मनायी गयी कृष्ण जन्माष्टमी

गांधी मैदान में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गया : शहर में दूसरे दिन सोमवार को भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. कृष्ण मंदिरों में माखनचाेर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ, जिसका शहर के लोगों ने लुत्फ उठाया. कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कई लोगों ने दिन भर उपवास किया व देर शाम पूजा-अर्चना करने के बाद प्रसाद ग्रहण किया. लोगों ने पूरे भक्ति व मनाेयोग से भगवान कृष्ण की उपासना कर सुख व शांति की कामना की. गांधी मैदान में श्री कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से दूसरे दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई. इसमें मगही कलाकारों द्वारा नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी गयी.
गौड़ीय मठ में दिन भर चला भजन-कीर्तन का दौर : जीबी रोड स्थित गौड़ीय मठ में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. इसे लेकर विशेष तैयारी की गयी थी. मंदिर को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया था. मुख्य मंदिर को भी सजाया गया था. मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा. श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ रामायण वासुदेव का उच्चारण यहां दिन भर होता रहा. इसके अलावा भजन-कीर्तन का दौर भी चला. शहर के अलग-अगल जगहों से पहुंचे लोगों ने भगवान कृष्ण की पूजा की. टिल्हा महावीर स्थान स्थित शुभ वृंदावन मंदिर में भी देर शाम कृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी. मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री कृष्ण की स्तुति की गयी.
कृष्ण द्वारिका मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम : विष्णुपद रोड स्थित कृष्ण द्वारिका में भी दूसरे दिन कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही. यहां काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे पहुंचे व भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किये. इस मौके पर शास्त्रीय गायक राजन सिजुआर द्वारा उप शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गयी, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो उठे. उन्होंने कृष्ण को समर्पित गीतों की प्रस्तुति दी. यहां देर शाम से ही कृष्ण भक्तों का आना शुरू हो गया था, जो देर रात तक चला.
मगही कलाकारों ने बांधा समां : श्री कृष्ण सेवा संस्थान द्वारा गांधी मैदान में कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मगही के कलाकारों ने इसमें भाग लिया. उन्होंने कृष्ण को समर्पित कई गानों की प्रस्तुति दी. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. यह कार्यक्रम देर रात तक चला. इस दौरान नृत्य की भी प्रस्तुति हुई, जिसमें कृष्ण लीलाओं को कलाकारों ने नृत्य के जरिये पेश किया.
मंडल कारा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी का आयोजन : गया. गया केंद्रीय कारा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, एपी कॉलोनी शाखा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी दिखायी गयी. केंद्र की संचालिका सुनीता बहन व केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जला कर किया. इस मौके पर केंद्र की बहनों के अलावा महिला कैदियों ने भी कृष्ण से जुड़े कई पात्रों की भूमिका निभाते हुए मौजूद कैदियों को रोमांचित कर दिया. बीच-बीच में श्री कृष्ण भगवान के जयकारे भी लगाये जाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें