परैया : प्रखंड के बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. परैया मुख्य बाजार में नवयुवक संघ के युवकों द्वारा सोमवार को विशेष झांकी निकाली गयी. भगवान श्री कृष्ण व बलराम की वेशभूषा धारण किये बच्चों […]
परैया : प्रखंड के बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. परैया मुख्य बाजार में नवयुवक संघ के युवकों द्वारा सोमवार को विशेष झांकी निकाली गयी. भगवान श्री कृष्ण व बलराम की वेशभूषा धारण किये बच्चों की यह झांकी मुख्य बाजार, उत्तरी बाजार होते हुए प्रखंड कार्यालय के निकट पहुंची. वहीं चौक स्थित शिव मंदिर पर स्थानीय युवा दीपू, कुणाल, दीपक व आलोक द्वारा श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित की गयी. मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया.
यहां काफी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के दर्शन को उमड़े. इस अवसर पर गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें दखनेर निवासी गायक चंदन कुमार व अजय कुमार ने भजन प्रस्तुत किये. वहीं प्रखंड स्थित दखनेर गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर चौबीस घंटे के अष्टयाम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों के साथ महिलाओं व बच्चों की भागीदारी भी देखी गयी.
उल्लास के साथ मनायी जन्माष्टमी बाराचट्टी. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे प्रखंड क्षेत्र में हर्ष और उल्लास पूर्वक मनाया गया. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना कर सुख शांति की कामना की. जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों व बाजारों में खासी चहल पहल थी. वहीं, पूजन सामग्री व मिठाइयों की भी जम कर बिक्री हुई.
बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति : गुरारू. प्रखंड के बगडीहा गांव स्थित माउंट एलिजाबेथ वर्ल्ड स्कूल में सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण व राधा की वेशभूषा में नन्हें बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसे देख हर कोई प्रभावित हुआ. सभी बच्चों को विद्यालय की प्राचार्य डॉ रश्मि परवीन ने कृष्ण जन्माष्टमी के संबंध में बताया. इस मौके पर शिक्षिका हिना अख्तर, सूफी परवीन, समरीन परवीन, रूखसार असफाक, यासमीन, आलोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
धूमधाम से मनी जन्माष्टमी
डोभी. प्रखंड क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. लोगों ने दिन में उपवास रख कर मंदिरों में पूजा–अर्चना की. मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव प्रकाश दिवस के रूप में मनाया गया. बच्चों ने भी लिया त्योहार का मजा.
अखंड हरि कीर्तन का आयोजन
डोभी. प्रखंड के कोठवारा देवी मंडप में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर चौबीस घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पुजारी द्वारा विधिवत पूजा–अर्चना के बाद ग्रामीणों द्वारा अखंड कीर्तन का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर कोठवारा के ग्रामीण मौजूद थे.