मंगलवार को चिताबखुर्द गांव में हुई थी घटना
Advertisement
बच्चों के डूबने के मामले में यूडी केस दर्ज
मंगलवार को चिताबखुर्द गांव में हुई थी घटना आमस : चिताब खुर्द गांव में मंगलवार को नदी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत मामले में बुधवार को आमस थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया की मवेशी चराने नदी की ओर गये चार बच्चों की […]
आमस : चिताब खुर्द गांव में मंगलवार को नदी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत मामले में बुधवार को आमस थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया की मवेशी चराने नदी की ओर गये चार बच्चों की नदी में डूबने से हुई मौत के मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार की शाम चिताब गांव की तीन बच्ची व एक बच्चे की मौत एक साथ नदी के गड्ढे में डूबने से हो गयी थी. ग्रामीणों का कहना है की विभाग के बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से बालू ठेकेदारों की मनमानी और गलत ढंग से नदी में किये गये गड्ढे से मासूम बच्चों की जान गयी है. ग्रामीणों ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की भी मांग की है और दोषियों को कड़ी सजा देने की भी मांग की है.
चारों के पिता एक साथ गये थे कमाने
मृतक चारों बच्चों के पिता एक साथ मंगलवार को ही कमाने के लिए घर से निकले थे. अपने बाल बच्चों से हंसी खुशी मिल कर रोजी-रोटी के लिये घर से अहले सुबह निकले चारों अभिभावकों को क्या मालूम था कि उनके ऊपर गम का पहाड़ टूटने वाला है. बताया जाता है की चारों औरंगाबाद के समीप बिंदा नामक स्थान पर स्थित ईंट भट्ठा में काम करने के लिये घर से निकले थे. मृतक रिभा के पिता रामजी मांझी, सोनम के पिता भूंदेश मांझी, अनुज के पिता बलिराम मांझी और पायल के पिता रवि मांझी एक साथ अपनी लाडली बेटी और प्यारे बेटे की मौत की खबर सुन कर गांव पहुंचे. चारों पिता फुट-फुट कर अपने बच्चों के शव से लिपट कर रो रहे थे. उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि जिसे कुछ घंटे पूर्व ही हंसते-खेलते हुए देख कर घर से निकला था वह अब इस दुनिया में नहीं रहा.
मृतक के आश्रितों को मिला चेक
आमस़ नदी में डूबने से हुई मौत मामले में चारों मृतक के घर वालों को बुधवार को चेक दिया गया. आमस बीडीओ रमेश कुमार सिंह ने बुधवार को चिताब खुर्द जाकर परिजनों को चेक दिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत 20-20 हजार का चेक दिया गया. इसके अलावा कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन- तीन हजार रुपये दिये गये. बीडीओ ने बताया की आपदा से मिलने वाली चार चार लाख मुआवज़ा के लिये भी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद चारों बच्चों का शव जैसे ही बुधवार की दोपहर गांव पहुंचा पूरा गांव एक बार फिर रो पड़ा. नदी के पास ही चारों बच्चों को श्मशान घाट में दफन किया गया. गौरतलब है कि बीते मंगलवार की शाम चिताब गांव की तीन बच्ची व एक बच्चे की मौत एक साथ नदी के गड्ढे में डूबने से हो गयी थी.
बाल-बाल बच गये थे दो और बच्चे
चिताब खुर्द निवासी रामजी मांझी के दो बेटे और एक बेटी जानवर चराने नदी की ओर गये थे. ग्रामीण भोली कुमार ने बताया की रामजी की बेटी रिभा कुमारी और बेटे नितीश कुमार व मनीष कुमार भी जानवर चराने गये थे. नीतीश व मनीष भी बहन के साथ नदी के गड्ढे की ओर जा रहे थे, परन्तु जब दोनों भाइयों ने बहन के साथ कुल चार बच्चों को डूबते देखा तो शोर मचाने लगे. बच्चों की आवाज सुन कर चिताब के समीप मोरहर नदी पर पूल निर्माण में लगे मजदूर व अन्य लोग दौड़ पड़े. बताया जाता है कि बच्चे इतना गढ़े में थे की लोगों की हिम्मत नही हो रही थी की पानी में उतरा जाए. स्थानीय लोगों ने बताया की पड़ोस के गांव उचिरवां और अन्य लोगों के प्रयास से किसी तरह चारों बच्चों को बाहर निकाला गया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और चारों बच्चे इस दुनिया को छोड़ चुके थे.
मिड डे मील समन्वयक स्कूलों से लेते हैं रुपये !
आवास सहायक को हटाने का भेजेंगे प्रस्ताव
पंचायत समिति के सदस्य सुनील सिंह ने आवास सहायक धर्मेंद्र कुमार पर अजमतगंज पंचायत के बदलचक महादलित टोला में एक ही लाभुक को दूसरी बार आवास योजना की राशि देने का आरोप लगाया. इस मामले में बीडीओ अरुण कुमार निराला ने कहा कि इसके लिए डीएम को आवास सहायक को सेवा से हटाने के लिए प्रतिवेदन भेजा जायेगा. सदस्यों ने जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रखंड में प्राप्त चार हजार आवेदनों में महज 76 लाभुकों का ही राशन कार्ड बनने पर चिंता जतायी. खैरा गांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण की राशि से जुड़ी सूचना वरीय पदाधिकारी से उपलब्ध कराने की बात कही गयी.
बैठक में करहट्टा मुखिया धनंजय कुमार, पंसस शाहजहां खातून, जीरा देवी, पीओ आनंद कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चक्रेश्वर शर्मा, जेई निखिल कुमार, बीएओ अशोक कुमार शांडिल्य आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement