Advertisement
परैया में संक्रमण का बना है खतरा
परैया : मुख्य बाजार से जमालपुर की ओर जाने वाली सड़क में अतिक्रमण के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परैया थाना व उच्च विद्यालय परैया की ओर जाने वाली सड़क पर तीन फुट के करीब पानी जमा है. विद्यालय व थाने में जाने का यह एकमात्र रास्ता है. ऐसे में विद्यालय के […]
परैया : मुख्य बाजार से जमालपुर की ओर जाने वाली सड़क में अतिक्रमण के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. परैया थाना व उच्च विद्यालय परैया की ओर जाने वाली सड़क पर तीन फुट के करीब पानी जमा है. विद्यालय व थाने में जाने का यह एकमात्र रास्ता है. ऐसे में विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं के अलावा थाने में जाने वाले सुरक्षाबलों, कर्मियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी विकट समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने से यहां संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. इससे यहां से प्रतिदिन गुजरने वाली छात्राओं को परेशानी हो रही है. इसके अलावा धरणीधर महाविद्यालय व दर्जनों गांव भी इस रास्ते से जुड़े हुए हैं. इस मामले को लेकर उच्च विद्यालय परैया के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. जुल्फिकार हैदर द्वारा परैया बीडीओ को एक लिखित आवेदन दिया गया है. इस मामले में बीडीओ अरुण कुमार निराला ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement