11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया सड़क पर जोर-शोर से स्वागत

गया : औरंगाबाद से राजगीर जाने के क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के स्वागत में जगह-जगह कार्यकर्ता खड़े रहे. राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का स्वागत फूल-मालाओं से लादकर किया. गया में बाइपास के पास पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद महानगर अध्यक्ष चांद अंसारी व महानगर महासचिव सीताराम […]

गया : औरंगाबाद से राजगीर जाने के क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के स्वागत में जगह-जगह कार्यकर्ता खड़े रहे. राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का स्वागत फूल-मालाओं से लादकर किया. गया में बाइपास के पास पूर्व मंत्री सह विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद महानगर अध्यक्ष चांद अंसारी व महानगर महासचिव सीताराम प्रसाद उर्फ नेताजी अरुण यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्व मंत्री के स्वागत करते दिखे.
इधर डोभी प्रतिनिधि के अनुसार राजगीर जाने के क्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का स्वागत डोभी–चतरा मोड़ के पास राजद कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर किया. इस मौके पर राजद का युवा नेता भगत यादव, कामदेव यादव, रवींद्र यादव, विनोद यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. डोभी मोड़ पर कार्यकर्ताओं के आग्रह पर पूर्व मंत्री ने रबड़ी खायी. आमस प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के हमजापुर में रविवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का भव्य स्वागत किया गया.
गया जिला राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में राजद के सैकड़ों कार्यकर्ता पूर्व मंत्री के स्वागत में मौजूद थे. हमजापुर मोड़ लालू-राबड़ी जिंदाबाद, राजद जिंदाबाद, तेजस्वी-तेज प्रताप जिंदाबाद आदि के नारों से गूंज रहा था. समर्थकों की भीड़ को देख कर तेज प्रताप गदगद दिख रहे थे.
शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार औरंगाबाद से लौटने के दौरान रविवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का शेरघाटी में राजद कार्यकर्ताओं ने बैंडबाजे व फूल-माला के साथ उनका स्वागत किया. शहर के नयी बाजार में उनका काफिला थोड़ी देर के लिए रुका. उत्साहित कार्यकर्ताओं ने नारे भी लगाये. जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, सुजीत गुप्ता, संजय यादव, शंभु सिंह, राजेंद्र गुप्ता, दिनेश यादव, मोहम्मद माजिद, मोहम्मद सईद, राधिका देवी, गया यादव, कमलेश यादव आदि ने बुके व फूल माला देकर स्वागत किया.
कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव का किया स्वागत
वजीरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला के निकट प्रखंड स्तरीय महागठबंधन के नेताओं ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का स्वागत किया. राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सतीष सिंह के नेतृत्व में शामिल कार्यकर्ताओं ने तेज प्रताप यादव को माला पहनाकर स्वागत किया. इस मौके पर राजद नेता आनंद भारती, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार, महेंद्र यादव, वीरेंद्र सिंह, तपेश्वरपुरी, जतन यादव, साधु शरण सिंह, राजो यादव, मिथलेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें