Advertisement
रुपये कम पड़े, तो निगम स्रोतों से नाले का निर्माण
गया : नगर निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बॉटम नाले का समाधान निकालने की कवायद कर दी है. नाले का स्थल जांच करने इंजीनियरों की टीम के साथ मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त शुक्रवार की सुबह पहुंचे. जांच के दौरान तय किया गया कि पहले से बने एस्टीमेट को रिवाइज कर विभाग से […]
गया : नगर निगम के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बॉटम नाले का समाधान निकालने की कवायद कर दी है. नाले का स्थल जांच करने इंजीनियरों की टीम के साथ मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त शुक्रवार की सुबह पहुंचे. जांच के दौरान तय किया गया कि पहले से बने एस्टीमेट को रिवाइज कर विभाग से स्वीकृति के लिए भेज दिया जाये. इसके लिए कनीय अभियंता को दो दिनों का समय दिया गया है.
बॉटम नाला देखने पहुंचे डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के लिए नासूर बन चुके बॉटम नाले की समस्या जल्द दूर कर ली जायेगी. विभाग से स्वीकृति के लिए एस्टीमेट भेजी जा रही है. उसके बाद भी पैसों की कमी आयी, तो निगम श्रोत से पैसा लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि बॉटम नाला से होनेवाले जलजमाव के कारण बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. नाले की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करनेवाले भी अब स्वेच्छा से हटने को तैयार हो गये हैं.
एक सप्ताह के अंदर यहां से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. नगर आयुक्त डॉ ईश्वर चंद्र शर्मा ने कहा कि नाले की समस्या को जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. फल्गु नदी किनारे देवघाट की ओर से बनाये जा रहे नाले में महादेव घाट के पास बॉटम नाले को मिला दिया जायेगा. इसके बाद पूरा समाधान निकल जायेगा. इसके लिए विभाग की ओर से कई बार पहले टेंडर किये गये थे लेकिन, हाइकोर्ट की रोक के कारण नाला नहीं बन सका था.
अब हाइकोर्ट ने भी रोक को हटा लिया है. उन्होंने कहा कि विभाग से स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद ही नाला बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार, कार्यपालक अभियंता केपी देव, कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद, पार्षद मनोज कुमार उर्फ बुलबुल साव, नैयर अहमद, अशोक कुमार वर्णवाल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement