17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाबों को बनायें आकर्षक

गया: शहर के दिग्घी व बिसार तालाबों से अतिक्रमण हटा कर दोनों की सुंदरता बढ़ायें. साथ ही उपलब्ध संरचना को व्यवस्थित कर देखने लायक बनायें. यहां समुचित रोशनी की व्यवस्था, पाथ-वे का निर्माण, पौधारोपण के साथ जन सुविधाएं भी बहाल करें. ये निर्देश नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को शहर के तालाबों […]

गया: शहर के दिग्घी व बिसार तालाबों से अतिक्रमण हटा कर दोनों की सुंदरता बढ़ायें. साथ ही उपलब्ध संरचना को व्यवस्थित कर देखने लायक बनायें. यहां समुचित रोशनी की व्यवस्था, पाथ-वे का निर्माण, पौधारोपण के साथ जन सुविधाएं भी बहाल करें. ये निर्देश नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने रविवार को शहर के तालाबों के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त धनेश्वर चौधरी, अभियंता रामा रमण सिंह व अन्य अधिकारियों को दिये.

शहर के बिसार तालाब, दिग्घी तालाब, रामसागर तालाब, ब्रह्ना सरोवर, नगर निगम कार्यालय व जवाहर टाउन हॉल व शहर की मुख्य सड़कों के किनारे नालों की हो रही सफाई के कार्य के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने कहा कि तालाबों का अतिक्रमण करने व गंदगी फैलानेवाले लोगों को चिह्न्ति कर उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने जवाहर टाउन हॉल में अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

सुविधाओं के तहत जवाहर टाउन हॉल में वातानुकूलित सभागार, स्टैंडर्ड कुरसी लगे और इसे साउंडप्रूफ बनाया जाये. जिला स्कूल के पूर्वी रोड पर जलजमाव का तत्काल निराकरण कर इसका सिल्ट उठवायें.

रामसागर तालाब व ब्रrा सरोवर के सौंदर्यीकरण कार्य का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें, ताकि ठेकेदार की ओर से गुणवत्तापरक काम हो सके. निरीक्षण के दौरान मंत्री के प्रवक्ता डॉ आरएस नागमणि, हरे कृष्ण, जितेंद्र कुमार, मुन्नी लाल दूबे, राजकुमार, दीपक कुमार, सुनील मुंबइया व अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें