Advertisement
बाबा भोलेनाथ के नाम पर सब कुछ अर्पण कर जाएं कि सावन आया है…
गया : गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में काव्य संध्या का आयोजन सभापति सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र की अध्यक्षता में किया गया. इसका संचालन संयुक्त मंत्री संजीत कुमार ने किया. पावन सावन के आगमन पर कवियों ने सावन गीत प्रमुखता से गाये. रामावतार सिंह ने कहा, सावन सजल सुंदर सुखद आनंद लेकर आ गया, सर्वत्र […]
गया : गया जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन में काव्य संध्या का आयोजन सभापति सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र की अध्यक्षता में किया गया. इसका संचालन संयुक्त मंत्री संजीत कुमार ने किया. पावन सावन के आगमन पर कवियों ने सावन गीत प्रमुखता से गाये. रामावतार सिंह ने कहा, सावन सजल सुंदर सुखद आनंद लेकर आ गया, सर्वत्र मोहक रूप है, आनंद घन है छा गया.
डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने गीत गाया, सुनो सहेली सावन आया, मनमोहक मनभावन आया. गजेंद्र लाल अधीर ने कहा, आया सावन सरस सुहावन अलबेला मस्ताना, धरती का दुख देख-देख कर बादल बना दीवाना. नीतू गुप्ता ने गाया, रिमझिम रिमझिम सावन के बरसात में, कि चली सखी, झूला लगावे अमवां के गाछ में. संजीत कुमार ने कहा, सावन आया, सावन आया, रिमझिम बरसा पानी रे.
डॉ निरंजन श्रीवास्तव ने कहा–पहले वर्षा इतनी होती थी कि भर जाते खेत–खलिहान, रूकने का नाम न लेती थी, बरसती थी सुबह से शाम. जयप्रकाश सिंह ने मेघदूत झूम–झूम के बरस सुनाया और डॉ राकेश कुमार सिन्हा रवि ने गाया, शिव बाबा के नाम पर सबकुछ अर्पण कर जाएं कि सावन आया है. विषधर शंकर ने कहा, इश्क में आंसू बहे, बहे खून पसीना, वो दिल लगाने को कहते हैं कि आया सावन महीना. इसके अलावा व्योमदत्त मिश्र, डॉ किरण बाला, विजय कुमार शर्मा, खालिक हुसैन परदेसी, डॉ सुल्तान अहमद, संजू प्रसाद, मुंद्रिका सिंह, संतोष कुमार सिन्हा, शिवप्रसाद सिंह ने भी अपनी रचनाएं पढ़ीं. इस अवसर पर उदय सिंह, जयराम सत्यार्थी, डॉ रामपरीखा सिंह, उपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे. काव्य संध्या में आये सभी लोगों को महामंत्री सुमंत ने सम्मेलन की ओर से धन्यवाद दिया.
आज शिवालयों में गूंजेगा बम-बम भाेले
गया. सावन महीने की पहली साेमवारी के मौके पर शिव मंदिराें काे सजाया गया है. अहले सुबह से ही मंदिर के घंटे बजने लगेंगे. सावन की साेमवारी प्रमुख शिव मंदिराें में पिता महेश्वर, मार्कंडेय महादेव, वृद्ध पर पिता महेश्वर, रामशिला स्थित स्फटिक महादेव, ब्राह्मणी घाट स्थित फलकेश्वर महादेव, देवघाट स्थित साेमेश्वर महादेव, गाेदावरी के काशीखंड स्थित गिरिद्धेश्वर महादेव, दंडीबाग स्थित झारखंडेश्वर महादेव, महादेव घाट स्थित भाेले शंकर के मंदिर, राजेंद्र आश्रम माेड़ स्थित शिव-पार्वती मंदिर, नूतन नगर माेड़ स्थित शिव मंदिर, चाणक्यपुरी कॉलाेनी सहित अन्य शिव मंदिराें में सुबह से ही हर-हर महादेव, बम-बम भाेले व ऊं नम: शिवाय के जयघाेष गूंजेंगे. सावन के महीने में महिलाएं, युवतियां व कई पुरुष साेमवार के दिन निर्जला व्रत रख कर भाेले शंकर पर बेलपत्र व जलाभिषेक करने के बाद प्रसाद ग्रहण करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement