18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरादे नेक हों, तो भगवान भी देते हैं साथ

गया : गया में साइकिल रैली को रवाना करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इरादे नेक हों तो भगवान भी साथ देते हैं. बारिश नहीं होने से सूबे में सुखाड़ की स्थिति कायम होती जा रही थी. लेकिन, शनिवार को सूबे में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित एक नेक मुद्दे को […]

गया : गया में साइकिल रैली को रवाना करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इरादे नेक हों तो भगवान भी साथ देते हैं. बारिश नहीं होने से सूबे में सुखाड़ की स्थिति कायम होती जा रही थी. लेकिन, शनिवार को सूबे में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित एक नेक मुद्दे को लेकर गया में कदम रखते ही बारिश शुरू हो गयी.
शुक्रवार की देर रात से लगातार बारिश हो रही है. अब भी बारिश हो रही है. यह एक शुभ संकेत है. लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. राजद का इरादा नेक है तो भगवान भी साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश से राजद कार्यकर्ताओं का हौसला और बढ़ा है. विपक्षियों को अनुमान होने लगा कि बारिश में साइकिल रैली नहीं निकलेगी.
साइकिल रैली फ्लाॅप हो जायेगी. लेकिन, राजद कार्यकर्ताओं के बुलंद हौसलों के आगे साइकिल रैली अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है. उन्होंने युवा राजद कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि लगातार हो रही बारिश के बीच भी उनका हौसला कम नहीं हुआ है.
मांझी जी का आशीर्वाद और महागठबंधन का मिला है सहयोग : तेजस्वी यादव ने कहा कि साइकिल रैली को सफल बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का आशीर्वाद मिला है. मांझी जी की पार्टी के सभी कार्यकर्ता साइकिल रैली में शामिल होनेवाले राजद कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए गांधी मैदान पहुंचे हैं. साथ ही कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी, माले व लेफ्ट सहित महागठबंधन के नेताओं का भरपूर सहयोग मिला है. महागठबंधन के नेताओं ने पूरी एकजुटता दिखायी है.
क्या हुआ है विकास, गांधी मैदान की स्थिति से ही चल रहा है पता :
तेजस्वी यादव ने कहा कि सूबे में क्या विकास हुआ है. विकास के नाम पर नौटंकी हो रही है. इसी गांधी मैदान का हाल देख लीजिए. गांधी मैदान किसी भी शहर का हार्ट होता है. इस मैदान की दुर्गति से ही सबकुछ स्पष्ट है. गांधी मैदान में कहीं भी खड़े होने की स्थिति नहीं है. कहीं-कहीं तो घुटनाें तक पानी भर गया है. सड़कों की स्थिति भी किसी से छिपी नहीं है. गड्ढों में सड़कें सिमट गयी हैं.
बेलागंज से भी रवाना हुए राजद नेता तेजस्वी यादव
बेलागंज. राजद नेता सह पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बेलागंज में एनडीए हटाओ बेटी बचाओ साइकिल यात्रा के द्वारा गया से पटना जाने क्रम में राजद के युवा नेता विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में डांकबंगाल के समीप फूल माला से भव्य स्वागत किया. बेलागंज के भी दर्जनों कार्यकर्ता इस साइकिल यात्रा में शामिल हये. कृष्णा यादव, शिवव्रत मंडल व गुड़ु गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
इधर, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा कार्यक्रम पर युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह यात्रा पर निकले हैं. आज राजनीति में जिस मुकाम पर हैं, वह अपने पिता के बदौलत नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बदौलत.
उनमें थोड़ी सी भी मानवता है तो इस यात्रा पर निकलने से पहले उन्हें विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे देना चाहिए था!स्वयं के साथ साथ अधिकांश परिवार घोटालों के जाँच में फंसा हुआ है उसे इस तरह के राजनैतिक नाटक करने का कोई अधिकार नहीं है! इससे पहले पश्चाताप यात्रा निकालकर जनता के कड़ी मेहनत की कमाई को लूटने के लिए मांफी मांगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें