गया : नगर निगम दफ्तर परिसर में गंदगी व जलजमाव के कारण शनिवार को नगर आयुक्त को बोर्ड की बैठक स्थगित करनी पड़े. बताया जाता है कि नगर निगम बोर्ड की बैठक के लिए शनिवार का समय पहले से ही निर्धारित थी. शुक्रवार की देर रात से लगातार बारिश के चलते नगर निगम कार्यालय परिसर में करीब ढाई फुट तक जलजमाव हो गया है.
निगम सूत्रों का कहना है कि पिछले वर्ष ही नगर निगम के सफाई प्रभारी व कनीय अभियंता को निगम कार्यालय परिसर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए नाला बनाने का आदेश दिया गया था. इस मसले पर कुछ काम किये भी गये, लेकिन बरसात आते ही सब कुछ फेल दिखने लगा है. कर्मचारियों का कहना है कि थोड़ी और बारिश हुई, तो विभिन्न शाखाओं के साथ-साथ नगर आयुक्त के चैंबर तक पानी पहुंच जायेगा. हालांकि केवल निगम कार्यालय का दफ्तर परिसर ही नहीं शहर के कई मुहल्लों की सड़कों पर भी जलजमाव की बड़ी समस्या बनी हुई है.
जिन मुहल्लों में हुई ज्यादा परेशानी : शहर के गुरुद्वारा रोड में जलजमाव व नाली बनाने के लिए की गयी खुदाई में शनिवार की सुबह ट्रक फंस गया. इसके कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है जबकि स्थानीय लोगों ने बरसात से पहले ही नाली बनाने की मांग की थी. इधर नूतन नगर, चांद चौरा, कन्या पाठशाला रोड, बारी रोड, दुर्गाबाड़ी रोड, एपी कॉलोनी के कुछ हिस्से, सेवा दल रोड आदि जगहों पर लोगों को जलजमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है.
जलजमाव की सबसे भयावह स्थिति दुर्गाबाड़ी व बारी रोड में है. बरसात से पहले हर बार नगर निगम के अधिकारी व जनप्रतिनिधि दुर्गाबाड़ी व बारी रोड में जलजमाव नहीं होने के लिए कारगर कदम उठाने की बात करते हैं. इस बार बरसात से पहले लगभग 27 लाख रुपये की लागत से पानी निकालने के लिए लिंक नाले का निर्माण किया गया है. लिंक नाला बनाये जाने के दौरान समय ही लोगों ने कहा था कि इससे कोई फायदा होनेवाला नहीं है. ऐसे भी बॉटम नाले का सात बार टेंडर निकाला गया है लेकिन, किसी ठेकेदार ने इसमें अब तक रुचि नहीं दिखायी है.