Advertisement
खाना मांगने आयी लड़की ने मोबाइल चुराया, गिरफ्तार
गया : नूतननगर में रहनेवाले सत्यम कुमार के यहां एक लड़की ने भूखी होने की बात जाकर कही, जिस पर उनके घर में मौजूद महिला सदस्य किचन में खाना लाने चली गयी. इस बीच, मौके का फायदा उठा कर बरामदे में रखे मोबाइल सेट को लेकर लड़की चंपत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. पीड़ित […]
गया : नूतननगर में रहनेवाले सत्यम कुमार के यहां एक लड़की ने भूखी होने की बात जाकर कही, जिस पर उनके घर में मौजूद महिला सदस्य किचन में खाना लाने चली गयी. इस बीच, मौके का फायदा उठा कर बरामदे में रखे मोबाइल सेट को लेकर लड़की चंपत हो गयी. घटना शुक्रवार की है. पीड़ित ने मोबाइल चोरी की शिकायत सिविल लाइंस थाने में दर्ज करायी.
पुलिस ने मोबाइल के आइएमइआइ नंबर से पता लगाया, तो जानकारी मिली कि मोबाइल राजेंद्र आश्रम के एक मोबाइल दुकानदार के पास है. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दुकानदार अमन ने पूछताछ में बताया कि उसने यह मोबाइल नादरागंज बम पुलिस की रहनेवाली डॉली से 1500 में खरीदा है.
पुलिस ने मोबाइल दुकानदार के पास से बरामद कर लिया गया है. दुकानदार की निशानदेही पर डॉली को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपित लड़की का यह पुराना पेशा है. वह किसी न किसी बहाने से लोगों के घरों में जाती है और घरेलू सामान चुरा कर दूसरों को बेच देती है. पुलिस ने दुकानदार और लड़की दोनों को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement