गया : शहर के कालीबाड़ी मुहल्ले व जीबी रोड के आनंदी माई मंदिर के पास बंद घरों में हुई चोरी के बाद पुलिसिया तंत्र की पोल खुलती दिख रही है. पुलिस अधिकारी चोरों की पहचान के लिए घरों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी मुहल्ले में हुई चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज में तीन चोरों द्वारा घर की रैकी करते हुए देखा जा रहा है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस अधिकारी तीनों चोरों की पहचान करने में लगे हैं. चोरी के दिन सुबह तीन बजे तीन युवक घर के आसपास संदिग्ध अवस्था टहलते हुए कैमरे में कैद हैं. पुलिस अब तक इन तीनों को ही चोर मान कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. इधर, कोतवाली थाना क्षेत्र के जीबी रोड में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस को अब तक कुछ हाथ नहीं लग पाया है. सीसीटीवी फुटेज यहां भी पुलिस जुटा रही है.
गौरतलब है कि अज्ञात चोरों ने कालीबाड़ी मुहल्ले व जीबी रोड के आनंदी माई मंदिर के पास से दो बंद घरों में 12 लाख से अधिक के सामान व नकदी चुरा ली. दोनों घरों के मकान मालिक पूरे परिवार के साथ घर बंद कर कहीं घुमने गये थे. इस मामले में कोतवाली व सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.