गया : टिकारी थाना क्षेत्र के बेलवां गांव के रहनेवाले शिव नारायण सिंह व उनकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर इंसाफ दिलाने की मांग की. एसएसपी की गैर मौजूदगी में सिंह ने अपना आवेदन सिटी एसपी अनिल कुमार को दिया. सिटी एसपी ने दंपती को कार्रवाई का आश्वासन दिया. सिंह ने कहा कि गांव के ही दबंगों ने 26 मई को खेत की मेढ़ विवाद में मारकर दोनों हाथ तोड़ दिया. इस दौरान मरा हुआ समझ कर आरोपितों उन्हें ने खेत में छोड़ कर चले गये थे.
इस मामले में टिकारी थाने में केस दर्ज कराया गया है. लेकिन, पुलिस अब तक आरोपितों को पकड़ नहीं सकी है. उन्होंने बताया कि जब इलाज कराने के बाद गांव जाना चाहा, तो दबंग गांव आने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं. उनके घर में अब सिर्फ वृद्ध मां व एक मानसिक दिव्यांग बेटा ही रह गया है. उन्होंने बताया कि टिकारी थाने में मुकदमा दर्ज कराये हुए 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अारोपितों को पकड़ने की बजाय खुला छूट दे रखी है.
आरोपितों का कहना है कि उनका एक बेटा है वह भी दिव्यांग अब वह संपत्ति का क्या करेंगे. केस नहीं उठाया, तो सभी को जान मार देंगे. उन्होंने बताया कि घटना के बाद से ही पति-पत्नी अपने गांव से बाहर किसी परिवार के यहां समय बिता रहे हैं. पहले ही व बाद में भी फोन पर आरोपितों द्वारा हर रोज धमकी दिये जाने से पूरा परिवार भयभीत है. श्री सिंह ने एसएसपी से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.