गया: गया समेत मगध प्रमंडल के अन्य जिलों में सोमवार की दोपहर से शुरू हुई बारिश मंगलवार की देर शाम तक रुक-रुक कर होती रही. सोमवार की शाम 5.30 बजे से मंगलवार की शाम 5.30 बजे तक 24 घंटों में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश की पूरी संभावना जतायी है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव के कारण गया समेत बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. बुधवार को भी बारिश की पूरी संभावना है. लेकिन, मंगलवार की तरह तेज बारिश नहीं होने की उम्मीद है. गुरुवार को मौसम साफ रहने और शुक्रवार व शनिवार को फिर बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री व अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, 30 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, 31 मई को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री व अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस, एक जून को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व अधिकतम 38 डिग्री व दो जून को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व अधिकतम 40 डिग्री रहने की संभावना है.