मानपुर : गेरे गांव के वृद्ध किसान जनक सिंह के खाते से सोमवार की सुबह साइबर अपराधियों ने एक लाख 10 हजार रुपये उड़ा लिये. किसान के मोबाइल पर जब खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया, तो वे परेशान हो उठे. उन्हाेंने सबसे पहले बैंक अधिकारी से बात की व अपने खाते को बंद कराया. जनक सिंह ने मुफस्सिल थाने को बताया कि उनका खाता एसबीआई की मानपुर शाखा में है.
पिछले रविवार को एटीएम कार्ड से एक हजार रुपये निकाले थे. सोमवार की सुबह अचानक मोबाइल पर पैसे निकालने के मैसेज आने लगे. जब एसबीआई से स्टेटमेंट लिया, तो पाया कि पैसे औरंगाबाद से निकाले गये हैं. उनके खाते से 70 हजार रुपये एटीएम से निकाले गये, जबकि 40 हजार रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर किये गये हैं. पीड़ित किसान वर्तमान में मानपुर कुम्हार टोली के पास रहते हैं. इधर, पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.