17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चित तन्नू हत्याकांड में कोर्ट में हुई गवाही

गया : शहर के चर्चित तन्नू हत्याकांड में शुक्रवार को गेवाल बिगहा निवासी विजय मिस्त्री की गवाही हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में गेवाल बिगहा निवासी व अंकित कुमार के पिता विजय मिस्त्री ने अपनी गवाही में कहा कि यह घटना छह फरवरी की है. रोजाना की तरह […]

गया : शहर के चर्चित तन्नू हत्याकांड में शुक्रवार को गेवाल बिगहा निवासी विजय मिस्त्री की गवाही हुई. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम कृष्ण बिहारी पांडेय की अदालत में गेवाल बिगहा निवासी व अंकित कुमार के पिता विजय मिस्त्री ने अपनी गवाही में कहा कि यह घटना छह फरवरी की है. रोजाना की तरह उस दिन भी वह मजदूरी करने गये थे. घर से फोन पर पता चला कि अंकित घर पर नहीं है. सूचना मिलने के बाद जब खोजबीन की तो उसका पता नहीं चला.

मुहल्ले के ही अनिल कुमार सिन्हा व आकाश कुमार सिन्हा ने बताया कि तीनों बच्चे अंकित कुमार, सूरज कुमार व तन्नू को छोटू रवानी के साथ गाड़ी में जाते देखा गया है. छोटू रवानी के घर पर जब पहुंचे, तो वह अपने घर पर नहीं मिला. इसके बाद रात में तीनों बच्चों की खोजबीन की गयी. अगले दिन दुर्गा स्थान के पास सूरज कुमार को लोगों ने भटकते हुए आते देखा. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि अंकित व तन्नू को मार कर फेंक दिया गया है. सूरज की इस सूचना के बाद सभी लोग उस जगह पर पहुंचे,

जहां अंकित जख्मी हालत में मिला व तन्नू मृत मिली. उसने अपनी गवाही में यह भी कहा कि घटना के समय अंकित व सूरज की उम्र नौ साल व तन्नू की उम्र आठ साल है. उन्होंने कटघरा में खड़ा छोटू रवानी की पहचान की. छोटू रवानी इसके पूर्व भी कई केस में जेल जा चुका है. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक कैसर सरफुद्दीन व कमलेश कुमार सिन्हा ने गवाही करायी. इस मामले में अगली तिथि पांच जुलाई को निर्धारित की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें