Advertisement
अब शराबबंदी की राह पर छत्तीसगढ़ भी !
बोधगया : बिहार में लागू शराबबंदी के बाद अब छत्तीसगढ़ भी शराबबंदी की राह पर चलने की तैयारी करने लगा है. इस सिलसिले में गुरुवार को यहां पहुंची छत्तीसगढ़ की टीम शराबबंदी की सफलता में जीविका की दीदीयों की भूमिका का अध्ययन कर काफी उत्साहित हुई. डोभी में जीविका से जुड़ी महिलाओं से रू-ब-रू होने […]
बोधगया : बिहार में लागू शराबबंदी के बाद अब छत्तीसगढ़ भी शराबबंदी की राह पर चलने की तैयारी करने लगा है. इस सिलसिले में गुरुवार को यहां पहुंची छत्तीसगढ़ की टीम शराबबंदी की सफलता में जीविका की दीदीयों की भूमिका का अध्ययन कर काफी उत्साहित हुई. डोभी में जीविका से जुड़ी महिलाओं से रू-ब-रू होने के बाद बोधगया पहुंचे सदस्यों ने महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की व यहां उन्हें मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया.
इसके बाद डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि शराबबंदी की सफलता में जीविका की दीदीयों की भूमिका काफी सराहनीय प्रतीत हो रही है. उनके कामकाज के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की व अब छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी लागू करने के साथ महिला समूहों का सहयोग लिया जा सकता है.
डीएम श्री सिंह ने बताया कि टीम के सदस्यों ने शराबबंदी को लागू करने के बाद उसकी सफलता के विभिन्न पहलुओं के बारे में हर बिंदु पर चर्चा की व उसके नतीजों से अवगत हुए. इसमें जीविका की दीदीयों की सराहनीय भूमिका से भी परिचित हुए. अब इसी फार्मूले पर छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी की रणनीति तैयार करने पर विमर्श किया जायेगा. टीम के सदस्य शुक्रवार को पटना में भी अन्य पहलुओं का अध्ययन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement