21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी में बीएमपी जवान की हत्या

टिकारी (गया) : अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमसर स्लुइस गेट से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे बुधवार की अहले सुबह बीएमपी तीन के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नीमसर गांव के रहनेवाले उमेश शर्मा के 26 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार के रूप में की गयी […]

टिकारी (गया) : अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीमसर स्लुइस गेट से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे बुधवार की अहले सुबह बीएमपी तीन के एक जवान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान नीमसर गांव के रहनेवाले उमेश शर्मा के 26 वर्षीय बेटे गुड्डू कुमार के रूप में की गयी है. उमेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह चार बजे घर से गुड्डू दवा लेने के लिए बाइक से टिकारी जा रहेे थे. इस बीच, नीमसर स्लुइस गेट के पास मदारपुर बांध से कुछ दूरी पर घात लगाये गांव के ही कुछ लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी.
अपराधियों ने चार-पांच गोलियां गुड्डू के शरीर में दागी हैं. श्री शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने दी. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और अलीपुर थाने को सूचित किया गया. उन्होंने बताया कि अलीपुर थाने की पुलिस करीब साढ़े सात बजे दिन में पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारतूस व दो खोखेेेे भी जब्त किये हैं. उन्होंने बताया कि गांव के ही एक परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. उन्होंने 2.11 लाख रुपये में 17 डिसमिल जमीन खरीदी थी. जमीन की रजिस्ट्री के बाद उस परिवार से काफी विवाद भी हुआ था. पूरी तौर से शक है कि गुड्डू की हत्या जमीन विवाद को लेकर ही की गयी है.
पुलिस को लोगों का झेलना पड़ा आक्रोश
घटनास्थल पर देर से पुलिस के पहुंचने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. लोग इतने उग्र हो गये थे कि पुलिस को कुछ देर के लिए घटनास्थल से दूर जाना पड़ा. लोगों ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. बाद में पहुंचे टिकारी डीएसपी नागेंद्र सिंह व एसडीओ मनोज कुमार ने स्थिति को संभाला. लोगों द्वारा अलीपुर थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा था. अधिकारियों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
2011 में लगी नौकरी, 2015 में हुई शादी
मृतक गुड्डू कुमार बीएमपी तीन केेेे जवान थे. वह पांच दिनों से छुट्टी लेकर घर पर आये हुए ऐ. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. गुड्डू की नौकरी 2011 में हुई थी. उनकी शादी कुर्था थाना क्षेत्र के लारी गांव की रहनेवाली नेहा कुमारी से 2015 में हुई थी. इनका एक डेढ़ वर्ष का बेटा कन्हाई कुमार भी है. मौत की खबर सुनते ही गुड्डू की पत्नी नेहा पूरी तौर से बदहवास होकर रोने-पीटने लगी. हर किसी की आंखें नेहा के चीत्कार से नम हो जा रही थीं. पूरे परिवार के लोग नेहा को संभालने व सांत्वना देने में लगे हुए थे.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी : एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि अलीपुर थाना क्षेत्र में बीएमपी तीन के जवान गुड्डू कुमार, जो छुट्टी पर घर गये हुए थे, उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. मृतक के परिजनों ने अब तक थाने में किसी के खिलाफ हत्या में शामिल होने के संबंध में लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. परिजन द्वारा केस दर्ज कराये जाने पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. ऐसे पुलिस अपनी ओर से हर बिंदुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें