Advertisement
नहीं सुलझी मां व बच्चों की हत्या की गुत्थी
खिजरसराय : महकार थाने के कोशडिहरा गांव में मां व दो बच्चों की मौत की मिस्ट्री अभी भी पुलिस के लिए अबुझ पहेली बनी हुई है. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है और अभी दावे के साथ कोई यह नहीं कह सकता है कि मौत का कारण क्या है? गांव […]
खिजरसराय : महकार थाने के कोशडिहरा गांव में मां व दो बच्चों की मौत की मिस्ट्री अभी भी पुलिस के लिए अबुझ पहेली बनी हुई है. हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है और अभी दावे के साथ कोई यह नहीं कह सकता है कि मौत का कारण क्या है? गांव में चल रही चर्चा पर गौर करें तो यह घटना अवैध संबंध के साथ पारिवारिक विवाद के इर्द-गिर्द घूम रही है.
महकार थाने में मृतका के पिता लालू मांझी के बयान पर मृतका के पति रंजय मांझी, सास भगवतिया देवी, ससुर हरि मांझी, ननद चंपिया देवी व देवर को आरोपित बनाया गया है. डीएसपी रमेश कुमार दुबे ने घटना के फौरन बाद जांच के बाद शुरुआती जांच में प्रथम दृष्टया पर्यवेक्षण पर्ची में इन लोगों को ही दोषी माना है और इस मामले के अनुसंधानकर्ता सह महकार थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार काे उनकी गिरफ्तारी करने के साथ त्वरित अनुसंधान का निर्देश दिया है. इस घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
हालांकि, थानाध्यक्ष ने इस मामले को लेकर टेउसा भुईं टोली, जमुआवां भुईं टोली सहित आस पास के अन्य इलाकों में छापेमारी की लेकिन पुलिस के हत्थे कोई नहीं चढ़ पाया है. घटना के समय से ही फरार आरोपितों को पुलिस स्थानीय सूत्र की मदद से तलाश रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है. घटना के बारे में इस रिपोर्ट के आने के बाद कुछ तथ्य उजागर हो सकते हैं, जिसके आधार पर मामले के अनुसंधान में तेजी आ सके.
प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला : एसएसपी
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस घटना में मायके पक्ष द्वारा ससुराल के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामला दामाद के प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. मृतका को ससुराल के लोग खाना-खर्च भी नहीं देते थे. मृतका के मायके वाले ही उसके खर्च का वहन करते थे. हर बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement