21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाने के मामले में दो बच्चों का बाप गिरफ्तार

वजीरगंज : आंती थाना क्षेत्र के दो बच्चों के पिता रमेश कुमार द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर प्रेमजाल में फंसाने का मामला प्रकाश में आया है. वजीरगंज बाजार में किराये के मकान में रहनेवाले एक व्यक्ति ने पिछले दिनों अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने प्राथमिकी में अपने रिश्तेदार […]

वजीरगंज : आंती थाना क्षेत्र के दो बच्चों के पिता रमेश कुमार द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर प्रेमजाल में फंसाने का मामला प्रकाश में आया है. वजीरगंज बाजार में किराये के मकान में रहनेवाले एक व्यक्ति ने पिछले दिनों अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था. उन्होंने प्राथमिकी में अपने रिश्तेदार पर ही नाबालिग बेटी को बहला-फुसला कर गायब करने आरोप लगाया था.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक वजीरगंज पुलिस 16 जून की रात नामजद युवक रमेश कुमार एवं उनकी पत्नी पूनम कुमारी को आंती थाना क्षेत्र के कैथी-इस्माइलपुर से हिरासत में लेकर वजीरगंज थाने में लाया. इस मामले के अनुसंधानकर्ता दारोगा ने बताया कि 17 जून को रमेश की मां को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.
18 जून को रमेश व उनके परिजनों से पूछताछ के बाद बच्ची को गया शहर के चांदचौरा क्षेत्र से बरामद कर लिया गया. सोमवार को ही आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. मंगलवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराये जाने के बाद न्यायालय के आदेश पर बच्ची को अल्पावास गृह में भेजा गया है. पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, रमेश कुमार द्वारा पूर्व में भी बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाने का प्रयास किया गया था. वजीरगंज थाना के दबाव पर बच्ची को परिजनों के हवाले किया गया था. इस मामले में वजीरगंज डीएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि बरामद की गयी बच्ची का मेडिकल चेकअप एवं न्यायालय में बयान दर्ज किये जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें