14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकारी : हंगामे की भेंट चढ़ी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक

टिकारी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई. यह बैठक हंगामे की भेंट चढ गयी. काफी हो हंगामा हुआ, कई सदस्य सदन से बाहर चले गये. बहुमत के आधार पर एक से अधिक योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया. मालूम हो कि यह बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक […]

टिकारी : पंचायत समिति सदस्यों की बैठक बुधवार को प्रखंड सभागार में हुई. यह बैठक हंगामे की भेंट चढ गयी. काफी हो हंगामा हुआ, कई सदस्य सदन से बाहर चले गये. बहुमत के आधार पर एक से अधिक योजनाओं का प्रस्ताव पारित किया गया.
मालूम हो कि यह बैठक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक द्वारा बीडीओ को दिये गये निर्देश में की गयी थी. बैठक शुरू होते ही कुछ देर बाद सदन में समिति के एक पक्ष (गुट) द्वारा पंचम वित्त योजना की राशि वितरण व योजना के चयन में नियमानुकूल न होने का आरोप लगाकर हो-हल्ला शुरू हुआ.
इस पर बीडीओ द्वारा नियम की जानकारी दी गयी. जिसे एक पक्ष के सदस्यों ने नियमानुकूल नहीं होने की बात कह कर सदन से चले गये. लगभग दो घंटे तक सदन चला. हो-हंगामा के उपरांत बीडीओ उदय कुमार ने एक से अधिक योजनाओं को बहुमत के आधार पर मौजूद समिति के सदस्यों द्वारा हाथ उठवा कर योजनाओं को पारित किया.
आयोजित बैठक में बरसात के दिनों में बाढ़ की चपेट में आनेवाले गांवों की जानकारी सदस्यों से ली. जानकारी लेने के उपरांत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की सूची तैयार की गयी. इसमें महमन्ना, खनेटू, सलेमपुर, केसपा व रूपसपुर पंचायत के गांव के अलावे अन्य गांवों को भी चिह्नित किया गया. सदस्यों ने बताया कि तत्काल सोवाल आहर स्थित तटबंध की मरम्मत की जरुरत है ताकि वर्षात के समय इससे निपटा जा सके.
इस बैठक में आंगनबाड़ी से संबंधित लापरवाही के विषय पर बीडीओ उदय कुमार ने सदस्यों को लोक शिकायत में अपील कर मामले का समाधान निकालने का सुझाव सदस्यों को दिया. बैठक में पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया साथ ही साथ समिति की गत सभी बैठक के रिकॉर्ड का अवलोकन कर लगातार अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों
की सूची तैयार कर अग्रेतर करवाई के लिए जिलाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र भेजे जाने पर सदस्यों ने जोर दिया.
बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सविता देवी ने किया. बैठक में उप प्रमुख कविता देवी, कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेश कुमार, बीसीओ शम्भू कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी एनएल वरुण, एमओ सुरेन्द्र पंडित, वीईओ दयानन्द राम , पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार, नगमतिया देवी, संजू देवी, रामशीष यादव, कमलेश यादव, सीताराम चौधरी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें