दो जहानाबाद व एक गया का रहनेवाला
Advertisement
लाइसेंसी हथियार के साथ तीन युवक हिरासत में
दो जहानाबाद व एक गया का रहनेवाला तीनों गोड्डा में हैं सिक्युरिटी गार्ड, उनके पास बंदूक व कारतूस का लाइसेंस भी डोभी : डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धीरजापुल के पास गश्त पर निकली पुलिस ने तीन लोगों को हथियार के साथ पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा धीरजापुल पर गश्त कर […]
तीनों गोड्डा में हैं सिक्युरिटी गार्ड, उनके पास बंदूक व कारतूस का लाइसेंस भी
डोभी : डोभी–चतरा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के धीरजापुल के पास गश्त पर निकली पुलिस ने तीन लोगों को हथियार के साथ पकड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा धीरजापुल पर गश्त कर रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि झारखंड से आ रही एक बस पर तीन हथियारबंद लोग सफर कर रहे हैं. गश्त कर रही पुलिस ने सतर्क हो गयी और बस को रोक कर सवारियों की जांच की गयी. इसमें तीन लोगों के पास से बंदूक बरामद किये गये. उक्त तीनों को पुलिस ने बंदूक के साथ हिरासत में लिया और पूछताछ के लिया थाने लाया गया. पूछताछ के दौरान तीनों ने बताया कि वे झारखंड के गाेड्डा महगावां से आ रहे हैं.
ये तीनों गाेड्डा महगावां में सिक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं और छुट्टी लेकर घर जा रहे थे. तीनों के पास बंदूक व कारतूस का लाइसेंस मौजूद है. पुलिस द्वारा लाइसेंस कि सत्यापन किया जा रहा है. तीनों बंदूकधारियों की पहचान जहानाबाद निवासी उपेंद्र कुमार, तथा धर्मेंद्र कुमार व गया जिला के मेन थाना निवासी वीरेंद्र कुमार के रूप में की गयी है.
ठाकुर साहब का समर्पण और समाजसेवा का भाव सराहनीय
भाई की जमीन हड़पने के विरोध में एकजुट हुए लोग, थाने को घेरा
जमीन हड़पने के विरोध में लामबंद हुए गांव के लोग
नरेश राम पर कार्रवाई की लोगों ने की मांग
गांवावालों की एक बैठक में शामिल नहीं होने पर नरेश का किया सामाजिक बहिष्कार
डुमरिया : डुमरिया प्रखंड के बरवाडीह गांव के रहनेवाले नरेश राम के द्वारा उनके भाई राजेश राम की जमीन हड़पने के विरोध में गांव के लोग लामबंद हो गये हैं. लामबंद हुए ग्रामीण नरेशराम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर गांव के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार की सुबह भदवर थाने का घेराव किया. नरेश राम की करतूत के विरोध में एक साथ सैकड़ों लोगों की मौजूदगी को भदवर थानाध्यक्ष बिंदी प्रसाद ने गंभीरता से लिया.
वहां मौजूद बरवाडीह के रहनेवाले उदय कुमार ने थानाध्यक्ष को बताया कि नरेश राम किसी भी प्रकार से अपने भाई राजेश राम की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है. इसका विरोध गांव के लोगों ने किया और एक बैठक आयोजित की. लेकिन, उस बैठक में नरेश राम शामिल नहीं हुआ.
इसके बाद गांव के लोगों ने उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया. इस घटना से क्षुब्ध होकर नरेश ने पांच जून को उनके साथ चप्पल से मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिये. थानाध्यक्ष ने वहां मौजूद गांववालों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया.इस पर ग्रामीण अपने गांव लौट गये. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि नरेश राम का मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. गांववाले नरेशराम के विरोध में एकजुट हैं. फिलहाल, बरवाडीह के रहनेवाले उदय कुमार के साथ मारपीट
करने के आरोप में नरेशराम पर प्राथमिकी (भदवर थाना कांड
संख्या 10/18) दर्ज कर ली गयी है. हर बिंदु पर मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement