15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का शुभारंभ

इमामगंज : इमामगंज प्रखंड अंतर्गत रानीगंज पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के द्वारा तीन दिवसीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के जाने माने पंडित आचार्य राजेंद्र पांडेय, प्रखंड प्रमुख पति सह सामाजिक कार्यकर्ता शंकर पासवान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत योग चिकित्सक सह अनुदेशक गोपेंद्र साहू, […]

इमामगंज : इमामगंज प्रखंड अंतर्गत रानीगंज पब्लिक उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के द्वारा तीन दिवसीय योग चिकित्सा व ध्यान शिविर का शुभारंभ क्षेत्र के जाने माने पंडित आचार्य राजेंद्र पांडेय, प्रखंड प्रमुख पति सह सामाजिक कार्यकर्ता शंकर पासवान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत योग चिकित्सक सह अनुदेशक गोपेंद्र साहू, भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक प्रमोद कुमार, महिला जिला प्रभारी उषा किरण व प्रखंड प्रभारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से मंत्रोच्चार के बीच दीप जला कर किया गया.
परम पूज्य स्वामी रामदेव के आशीर्वाद से रविवार से मंगलवार तक चलने वाले इस ध्यान शिविर व योग चिकित्सा शिविर का संचालन हरिद्वार पतंजलि योग पीठ से प्रशिक्षित योग शिक्षिक सह जिला संयोजक प्रमोद कुमार के द्वारा किया जा रहा है. शिविर में रविवार को जौगिंग, दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, योगासन, प्राणायाम के साथ ही ध्यान कीप्रक्रियाओं का अभ्यास शिविर में आये लोगों को कराया गया. शिविर का संचालन कर रहे योग शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि योग से आज कई जटिल रोगों से लोग छुटकारा पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि अगर स्वस्थ शरीर का आप कल्पना कर रहे हैं तो उसके लिए प्रतिदिन योग से नाता जोड़ना ही पड़ेगा तभी आप स्वस्थ व जीवन जीने का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करना पड़ेगा. शिविर में बीडीओ नंदकिशोर, मुखिया संध अध्यक्ष अविनाश कुमार उर्फ टीमन सिंह, विकास कश्यप, अतुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने योगाभ्यास किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें