Advertisement
48 घंटे में आरोपितों की हो गिरफ्तारी नहीं तो होगा धरना-प्रदर्शन : मांझी
गया : छह दिन से अधिक बीतने के बाद भी हत्या के आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं किये जाने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मृतक के घर रामपुर थाना के व्हाइट हाउस पहुंचे. पूर्व सीएम ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी. पूर्व सीएम ने […]
गया : छह दिन से अधिक बीतने के बाद भी हत्या के आरोपितों को गिरफ्तारी नहीं किये जाने की सूचना पर पूर्व मुख्यमंत्री सह हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी मृतक के घर रामपुर थाना के व्हाइट हाउस पहुंचे. पूर्व सीएम ने मृतक के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी. पूर्व सीएम ने कहा कि लोकल पुलिस निष्क्रिय हो चुकी है, इस मामले में डीजीपी से बात करेंगे.
इसके बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, तो मामले को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. पूरे बिहार में अराजक स्थिति कायम हो गयी है. अपराधियों का बोलबाला हो गया है. अधिकारी घटनाओं के बाद मूक दर्शक बने रहते हैं. उन्होंने कहा कि हत्याकांड मामले को लेकर विधानसभा में प्रश्न किया जायेगा.
रोड जाम मामले में 10 नामजद व 60 अज्ञात पर केस
शनिवार को मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास तीन ओर से रोड जाम किये जाने के मामले में रामपुर पुलिस ने 10 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष सूजय विद्यार्थी ने बताया कि मोहम्मद हरून, मोहम्मद आसिफ समेत आठ नामजद व 60 अज्ञात पर आवागमन अवरुद्ध करने, आगजनी व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है.
24 घंटे की समय सीमा समाप्त, नहीं हुई गिरफ्तारी
शनिवार को जाम हटाने के दौरान एएसपी संजय भारती, सिटी डीएसपी राजकुमार साह व सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा ने लोगों को आश्वासन दिया था कि आरोपितों की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर कर ली जायेगी. समय सीमा समाप्त होने के बाद एक बार फिर पीड़ित परिजनों में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई होने को लेकर शंका पैदा हो गयी है.
परिजनों का कहना है कि कई दिनों बाद भी पुलिस ने आरोपितों को खुलेआम घूमने की छूट दे रखी थी. जब लोगों ने आक्रामक रुख अख्तियार किया, तो अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. इधर रामपुर थानाध्यक्ष सूजय विद्यार्थी ने बताया कि हत्या मामले में छह नामजद आरोपित बनाये गये हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि पिछले दिनों हुए आपसी विवाद को लेकर, विगत सोमवार को व्हाइट हाउस में नवील अहमद खान के घर 10-15 लोगों ने हमला बोल कर नवील अहमद व अरबाब खान को हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इनमें नवील अहमद की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी. मौत की सूचना के बाद शनिवार को गुस्साये लोगों ने मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ तीन तरफ से जाम कर दिया था. इधर लोजपा जिला महासचिव पंकज सिंह ने मांग की है कि पीड़ित परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी दी जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement